21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में भी लोगों ने प्राणायाम को बनाया दिनचर्या का हिस्सा

जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालयों में भी योग दिवस पर उत्सवी माहौल देखा गया. सुबह सबेरे छात्र-छात्राओं के अलावा हर उम्र के लोगों ने हाथ में चटाई लेकर आकाश के नीचे योगाभ्यास किया. प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया. इस दौरान नियमित से योग से होनेवाले लाभ के […]

जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालयों में भी योग दिवस पर उत्सवी माहौल देखा गया. सुबह सबेरे छात्र-छात्राओं के अलावा हर उम्र के लोगों ने हाथ में चटाई लेकर आकाश के नीचे योगाभ्यास किया. प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया. इस दौरान नियमित से योग से होनेवाले लाभ के बारे में बताया. फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार पालाजोरी पंचायत भवन में मुखिया सोनामती टुडू, आबिता हांसदा, दामोदर राय ने याेगाभ्यास किया.

पतंजलि योग समिति मोहनाबांक शाखा के योग प्रशिक्षक आर्य रमेश यादव व नीतिश पाठक ने ओंकार गायत्री प्रणायाम आसन सूर्य नमस्कार आदि अभ्यास कराकर योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाये रोग बीमारी से मुक्ति पाये. अपने शरीर मन मस्तिष्क आत्मा को शुद्ध निर्माण पवित्र बनायें. मौके पर कमल कुमार दे, रतन मंडल, विनोद दे, गाजु दे, प्रसन्नजित दे सहित आदि थे. बिन्दापाथर प्रतिनिधि के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतुलजोड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोड़ो, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रजापेटिया, राजकीय मध्य विद्यालय मझलाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमलडुबी के छात्रों ने योगाभ्यास किया .पुतुलजोड़ में सीआरपी बी साधु व प्रधानाध्यापक रविश कुमार ने योगाभ्यास किया.

चिरेका कर्मियों ने भी किया योग
मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में गुरुवार को योग की उपयोगिता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शिविर लगाया गया. पीसी एमएम श्रीकांत राय व चिरेका के अन्य वरीय अधिकारी इंडोर स्टेडियम प्रांगण में योगाभ्यास किया. चिरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित आशा किरण व शिशु विहार विद्यालय में योग दिवस मना. इंडोर स्टेडियम में योग प्रदर्शन, जोगिंदर सिंह, योग प्रचारक की देखरेख में किया गया. चित्तरंजन क्लब में महिला कल्याण संगठन के लिये योग प्रदर्शन अल्पना भट्टाचार्य की देखरेख में हुआ. वर्कर्स ऑफिस परिसर में योग प्रदर्शन, एसके पांडेय की देखरेख में, गुलाब यादव ने कारखाना के भीतर शॉप सं-17 परिसर में, सुमित्र चक्रवर्ती ने स्टील फाउंड्री परिसर में, लिसिआ दास ने कस्तूरबा गांधी अस्पताल परिसर में योग प्रदर्शन किया. चिरेका की डानकुनी इकाई में भी स्वपन कुमार मंडल ने कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें