जामताड़ा : नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बांकुडीह हटिया में छापेमारी कर अंतरराज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधी सद्दाम अंसारी उर्फ सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पांच जुआड़ी को भी गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को जामताड़ा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर सिंह एवं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी.
Advertisement
बांकुडीह हटिया में छापेमारी कर अंतरराज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधी सद्दाम अंसारी उर्फ सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार
जामताड़ा : नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बांकुडीह हटिया में छापेमारी कर अंतरराज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधी सद्दाम अंसारी उर्फ सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पांच जुआड़ी को भी गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी मंगलवार […]
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सद्दाम सहित कुछ लोग हटिया परिसर में जुआ खेल रहे हैं. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठन कर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम अंसारी, नारायणपुर, जामातड़ा, धनबाद सहित विभिन्न जिला में चोरी, लूट की घटना को पहले भी अंजाम दिया है. यह कई बार जेल भी जा चुका है. सद्दाम के खिलाफ नारायणपुर थाने में कांड संख्या 27/17, कांड संख्या 178/17 पहले से ही दर्ज है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
नकुल मुर्मू (34) पिता वाने मुर्मू साकिम बांकुडीह थाना नारायणपुर, संजीत हांसदा (34) पिता हराजन हांसदा गांव लोकनिया थाना नारायणपुर, सबा अंसारी (27) पिता बहरउद्दीन अंसारी गांव चिरूडीह थाना नारायणपुर, रवि लाल मरांडी (42) पिता स्व होपना मरांडी लोकनिया थाना नारायणपुर, सुफुलाल सोरेन (31) पिता स्वर्गीय सुबा सोरेन गांव रूपाईडी थाना जामताड़ा, सद्दाम अंसारी उर्फ सद्दाम हुसैन (25) पिता स्व अलाउद्दीन मियां चिरूडीह थाना नारायणपुर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement