कहा, अगर कम अनाज देने की शिकायत आये तो करें कार्रवाई
Advertisement
लक्ष्य से कम धान की खरीदारी पर जतायी नाराजगी
कहा, अगर कम अनाज देने की शिकायत आये तो करें कार्रवाई हर हाल में लैंपस से करें धान का उठाव सात दिन में करें किसानों को राशि का भुगतान जिसके पास आधार कार्ड नहीं, उसे भी मिले राशन जामताड़ा : जिले के पदाधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें. तभी सरकार की योजनाएं सफल होंगी. उक्त बातें […]
हर हाल में लैंपस से करें धान का उठाव
सात दिन में करें किसानों को राशि का भुगतान
जिसके पास आधार कार्ड नहीं, उसे भी मिले राशन
जामताड़ा : जिले के पदाधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें. तभी सरकार की योजनाएं सफल होंगी. उक्त बातें सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को परिसदन में विभागीय कार्यों की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कहा कि जिला में धान खरीदारी व उज्ज्वला गैस वितरण की स्थिति ठीक नहीं है. लक्ष्य से काफी कम धान की खरीदारी की गयी है.
जिसे मार्च तक हर हाल में सुधारने का निर्देश दिया. कहा सरकार का उद्देश्य है कि किसान से धान की खरीदारी कर सात दिन में राशि का भुगतान किया जाये. मंत्री श्री राय ने सभी लैंपस में स्टॉक धान को प्रतिदिन मिल भेजवाने का निर्देश दिया. कहा एमओ व बीसीओ इसकी निगरानी करें.
डीलर्स एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन : वहीं दूसरी ओर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने मंत्री सरयू राय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने कहा कि महंगाई के हिसाब से कमीशन में वृद्धि की जाये, ताकि दुकानदारों के परिवार के आवश्कता पूरी हो सके. कमीशन में वृद्धि जीवन यापन भत्ता सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है.
जिलाध्यक्ष मोहन भैया ने कहा कि झारखंड सरकार गौवा राज्य के तर्ज पर दो रुपये प्रति क्विंटल अनाज का कमीशन दिया जाये. जिले के कई केराेसिन तेल थोक विक्रेता द्वारा आज भी मैनुअल नापी से तेल आपूर्ति किया जा रहा है. जिसे आधुनिक पंप द्वारा मुहैया कराया जाये. मौके पर देव कुमार साव, नरेश कुमार जैन, महावीर मोदी, कृष्णपद महतो, मकुंद पंडित, शंभूनाथ राय, सौरव कुमार मंडल, शिरोमनी यादव सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे.
डीलर के पास बचे अनाज की प्रति माह करें जांच
मंत्री ने कहा कि लोगों से ऐसी शिकायत आती है कि डीलरों द्वारा लाभुकों को दिये जाने वाले खाद्यान्न से दो किलो अनाज काटा जा रहा है तो उस पर जल्द कार्रवाई करें. कहा डीलर गांव के कमजोर लोगों से खाद्यान्न काटने का कार्य करता है, लेकिन सरकार का उद्देश्य है कि कमजोर लोगों को सबसे पहले खाद्यान्न दिया जाये. भारत सरकार का निर्देश है कि वैसे लोग जिनका आधार कार्ड नहीं है, वैसे लाभुकों को भी खाद्यान्न देने का निर्देश दिया, जो राशन दुकान में नेट कार्य नहीं करता है तो वहां अपवाद पंजी के माध्यम से लाभुकों को राशन देने का निर्देश दिया. सभी बीसीओ को डीलर के पास बचे अनाज का प्रति माह जांच करें.
वहीं ओटीपी मशीन से रसीद निकलता है कि नहीं इस बात को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया़ कहा कई ऐसे डीलर है जो कमजोर लोगों से दो माह का अंगूठा एक बार में दबा लेता है और एक माह का अनाज देकर भेज देता है. ऐसे मामले पर पदाधिकारी को गंभीर होने का निर्देश दिया़ कहा हर हाल में लाभुकों को सरकार के योजना का लाभ मिले. अन्यथा पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी की अनुपस्थित रहने पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री राय ने वर्ष 2016-17 में डिलिट हुए राशन कार्ड का कारण जानने का निर्देश दिया. साथ ही उज्ज्वला गैस योजना में विभाग को तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसी विधानचंद्र चौधरी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, प्रभारी एमओ प्रीतिलता किस्कू, पंकज कुमार रवि, अरविंद ओझा, मनीष कुमार, सहित बीसीओ, मिल संचालक, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement