10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक बनकर 30 मिनट में 59 लाख की बैंक लूट

जामताड़ा : जामताड़ा के मिहिजाम में दिनदहाड़े महज 30 मिनट में हथियार से लैस चार अपराधियों ने बैंक अॉफ बड़ौदा से 59 लाख की डकैती कर ली. चारों अपराधी हथियारों से लैस और नकाब पहने हुए थे. बैंक खुलते ही चारों ग्राहक बन कर बैंक में घुसे. इसके बाद पिस्तौल का भय दिखा कर बैंककर्मियों […]

जामताड़ा : जामताड़ा के मिहिजाम में दिनदहाड़े महज 30 मिनट में हथियार से लैस चार अपराधियों ने बैंक अॉफ बड़ौदा से 59 लाख की डकैती कर ली. चारों अपराधी हथियारों से लैस और नकाब पहने हुए थे. बैंक खुलते ही चारों ग्राहक बन कर बैंक में घुसे. इसके बाद पिस्तौल का भय दिखा कर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में लिया. कैशियर की कनपटी पर पिस्तौल सटा कर चाबी ली. इसके बाद बैंक का चेस्ट खुलवा कर राशि बैग में भर कर चलते बने. तीन बैंककर्मियों को रखा बंदूक की नोक पर : चश्मदीदों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह जैसे ही बैंक की शाखा 10 बजे खुली.

ग्राहक बन कर हथियारों से लैस चारों नकाबपोश बैंक के अंदर दाखिल हुए. अपराधियों ने बैंक में कैशियर ए एक्का, महिला कर्मी रश्मि सिंह तथा चपरासी बादल राम को गन प्वाइंट पर लिया. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीसीआर को तोड़ दिया तथा हार्ड डिस्क अपने पास रख लिया.अपराधियों ने बैंक कर्मियों के विरोध जताने पर कैशियर के साथ मारपीट भी की. इनमें से एक ने चपरासी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया.
30 मिनट में 59 लाख…
कैशियर एवं महिला कर्मी की कनपटी पर पिस्तौल सटा कर चेस्ट के पास ले गये. बैंक की तिजोरी को जबरन खुलवाया और 59 लाख रुपये अपने बैग में डाल कर भाग निकले. जाते-जाते डकैतों ने बैंक कर्मियों को धमकी दी कि शोर नहीं मचाना, वर्ना मार देंगे.
छोड़ दिये 10 लाख के सिक्के: डकैतों ने चेस्ट में रखे 69 लाख रुपये में से 59 लाख के नोट तो ले गये, लेकिन 10 लाख का सिक्का चेस्ट में ही छोड़ दिया. लुटेरे किस वाहन से आये थे और किस तरफ भागे, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. जब पुलिस बैंक पहुुंची तब लोगों को पता चला कि डकैती हो गयी है. बैंक में डकैती की खबर फैलते ही बैंक के सामने सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
सूचना मिलते ही पहुंचे डीआइजी, डीसी व एसपी
डकैतों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसपी डॉ जया राय सदल-बल मौके पर पहुंची. इसी क्रम में डीसी रमेश दूबे, एसी विधानचन्द्र चौधरी भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. एसपी ने तुरंत जामताड़ा और मिहिजाम की सारी सीमाएं सील करने और जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. जब घटना की जानकारी दुमका डीआइजी अखिलेश झा को मिली, तो वे भी मिहिजाम पहुंचे और पूरी तहकीकात की. उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर एवं अन्य कर्मियों से पूछताछ की.
डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी की जांच
मामले की जांच के लिए दुमका से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड ने बैंक के नीचे आया और करीब 200 मीटर बंगाल जाने वाली सड़क मार्ग तक गया और वहां से वापस लौट आया. ज्ञात हो कि यह डकैती संताल परगना की बड़ी डकैती में से एक है. इसका उदभेदन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी हो गयी है.
क्या कहते है डीआईजी
पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. चार अपराधी थे. अपराधी ने 59 लाख रुपये लूटे हैं. इसमें बैंक की भी बड़ी लापरवाही है. एक ही कर्मी को पूरे बैंक की चाबी दे दी गयी थी. हर बिंदु पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पूरे मामले में बैंक की लापरवाही उजागर हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. जल्द ही पुलिस बैंक डकैतों को गिरफ्तार कर लेगी.
-अखिलेश कुमार झा, डीआईजी दुमका
फोटो: 02 जाम 21 पत्रकार से बातचीत करते डीआईजी, 22 जांच करते डीआईजी व एसपी, 23 जांच करते फौजी कुत्ते, 24 बैंक आंफ बड़ौदा का तस्वरी, 25 घटना के बाद बैंक के अंदर की तस्वरी, 25 छतिग्रस्त सामान,
मिहिजाम. बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े लूट
चार हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जामताड़ा सीमा सील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें