27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के जवानों पर कोयला चोरों ने किया हमला, राइफल छिनने का प्रयास

अपराध. जामताड़ा रेलवे साइडिंग की घटना, 150 की संख्या में पहुंचे थे चोर घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की दो होमगार्ड जवान घायल पीड़ित जवान के बयान पर बेवा के चार लोगों को बनाया गया आरोपित कोयला चोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे साइडिंग में तैनात किये थे 50 होमगार्ड के जवान […]

अपराध. जामताड़ा रेलवे साइडिंग की घटना, 150 की संख्या में पहुंचे थे चोर

घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की
दो होमगार्ड जवान घायल
पीड़ित जवान के बयान पर बेवा के चार लोगों को बनाया गया आरोपित
कोयला चोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे साइडिंग में तैनात किये थे 50 होमगार्ड के जवान
जामताड़ा : कोयला चोरों ने सोमवार सुबह जामताड़ा रेलवे साइडिंग में तैनात होम गार्ड के जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक होमगार्ड के जवान निमाइ चंद्र सेन व इसीएल के कर्मी जटाशंकर तिवारी घायल हो गये. साथ ही कोयला चोरों ने होमगार्ड के जवान निमाई चंद्र सेन से रायफल को भी छीनने का प्रयास किया. लेकिन साइडिंग में तैनात अन्य होमगार्ड के जवान के आने के बाद सभी कोयला चोर मौके से भाग गया.
घटना के बाद पीड़ित होमगार्ड निमाई चंद्र सेन के बयान पर जामताड़ा थाना में चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा निवासी इस्लाम अंसारी, टिंकू राय, दिनेश राय, पवन मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. मामला दर्ज पुलिस ने चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ऐसे हुआ जवान पर हमला
जामतड़ा रेलवे साइडिं में कोयला चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 50 होमगार्ड के जवान को तैनात किया गया है. इसमें 10 राइफलधारी भी है. जिला प्रशासन की शक्ति और होमगार्ड की गश्ती के कारण करीब एक माह से रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी नहीं हो रही थी. सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रेलवे का रैक लोड हो रहा था. इसी दौरान करीब डेढ़ सौ के संख्या में कोयला चोर आये और रैक पर चढ़ कर कोयला चोरी करने लगे. साइडिंग में तैनात होमगार्ड के जवान निमाई चंद्र सेन एवं जटाशंकर तिवारी ने इसका विरोध किया. सभी को भगाने लगा. इसी दौरान पहले से घात लगाये कोयला चोर ने एकाएक जवान पर पत्थर बाजी करने लगा. पत्थरबाजी में दोनों जवान घायल हो गये. इसके बाद करीब दस कोयला चोर जवान के पास पहुंचा और राइफल छीनने का प्रयास किया. लेकिन साइडिंग के दूसरे छोर में तैनात होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंच कर राइफल छीनने से बचा लिया. बाद में दाेनों घायल को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
पहले भी हो चुका है हमला
होमगार्ड के जवान निमाई सेन, मिथिलेश महतो, आशीष पाल, दिलीप सिंह, विकास वर्मण सहित अन्य ने कहा कि इससे पहले भी हमलोगों पर कोयला चोर ने हमला किया था. उस समय भी जामताड़ा थाना को सूचना दी गयी थी. हमलोग के आ जाने से यहां पर कोयला चोरी रुक गयी है. यह कोयला चोर को अच्छा नहीं लग रहा है.
सलिए ये लोग बीच-बीच में हमला कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें