चुंबन प्रतियोगिता. विरोध में सेंगेल अभियान ने फूंका साइमन व स्टीफन का पुतला, कहा
Advertisement
इस्तीफा दें दोनों, नहीं तो करेंगे चक्का जाम
चुंबन प्रतियोगिता. विरोध में सेंगेल अभियान ने फूंका साइमन व स्टीफन का पुतला, कहा सेंगेल ने सुभाष चौक व भाजपा ने टावर चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन जामताड़ा : नौ दिसंबर को पाकुड़ के डुमरिया तालपहाड़ी गांव में हुई चुंबन प्रतियोगिता के विरोध में मंगलवार को सेंगेल अभियान जामताड़ा इकाई द्वारा सुभाष चौक पर विधायक साइमन […]
सेंगेल ने सुभाष चौक व भाजपा ने टावर चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन
जामताड़ा : नौ दिसंबर को पाकुड़ के डुमरिया तालपहाड़ी गांव में हुई चुंबन प्रतियोगिता के विरोध में मंगलवार को सेंगेल अभियान जामताड़ा इकाई द्वारा सुभाष चौक पर विधायक साइमन मरांडी एवं स्टीफन मरांडी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अभियान के जिलाध्यक्ष गोपाल सोरेन ने कहा कि अगर साइमन मरांडी एवं स्टीफन मरांडी इस्तीफा नहीं देते हैं तो हमलोग उसके खिलाफ राज्य भर में चक्का जाम करेंगे. हमलोग विपक्ष एवं सत्तापक्ष से भी मांग करते हैं
कि इस तरह की घटना दोबारा न हो अन्यथा सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा. मौके पर सिकंदर टुडू, अमित सोरेन, राजेश बेसरा, रोतिलाल हेम्ब्रम, महेन्द्र सोरेन, रूपधन हेम्ब्रम, विजय बेसरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
हेमंत के निर्देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम : सत्यानंद
वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला कमेटी द्वारा भी टावर चौक पर मंगलवार को चुंबन प्रतियोगिता के विरोध में साइमन मरांडी एवं स्टीफन मरांडी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन से पूर्व किसान भवन परिसर में भाजपा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने चुंबन प्रतियोगिता की घोर निंदा की. इस दौरान सत्यानंद झा ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर भारत एवं आदिवासी की संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा मांग करती है कि दोनों विधायक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया जाय. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुकुमुनी हेम्ब्रम ने कहा कि चुंबन प्रतियोगिता जेएमएम के तत्वावधान में हुआ. प्रतियोगिता को लेकर जेएमएम के बैनर पर पर्चा भी छापा गया था. इसलिए हेमंत सोरेन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किया जाय. मौके पर जिलाध्यक्ष सुकुमुनी हेम्ब्रम, वीरेंद्र मंडल, विष्णु प्रसाद भैया, माधव चन्द्र महतो, मनीष दुबे, सोमनाथ सिंह, चंचली देवी, सुभाष प्रसाद, बालमुकुंद रविदास, मनोज सिंह, अंगभूति झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement