नारायणपुर : थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में नारायणपुर पुलिस और बेंगलुरु पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस क्रम में पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. सभी साइबर अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को पकड़ाए साइबर अपराधी में से एक सूरज मोहली को बेंगलुरु पुलिस को लंबे समय से एक बैंक को हैकिंग मामले में तलाश थी.
इस साइबर अपराधी का मास्टर माइंड किमी मंडल पूर्व से ही साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा जेल में बंद है. बेंगलुरु साइबर पुलिस उक्त आरोपी को अपने साथ ले जाने के लिए न्यायालय से अनुमति ले ली है. इसे लेकर नारायणपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, साइबर डीएसपी सुमित कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मीकि सिंह सहित नारायणपुर पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है.