जामताड़ा : क्लीन जामताड़ा, ग्रीन जामताड़ा मिशन को सफल बनाने के लिए शहरवासियों व चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक की. शुरुआत में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मिंटू अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल आदि ने नपं अध्यक्ष का स्वागत किया. सभी ने कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास हो रहा है. पहले जामताड़ा शहर की इतना साफ-सफाई नहीं होती थी. वीरेंद्र मंडल कील पहल पर रोज सफाई हो रही है.
इसके लिए सभी ने नपं अध्यक्ष को साधुवाद दिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर के दुकान खोलने से पहले तथा रात को दुकान बंद होने बाद पुरा साफ-सफाई नगर पंचायत के मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. सभी ने नपं अध्यक्ष से कंधा से कंधा मिला कर चलने की बात कही. नपं अध्यक्ष ने कहा कि शहर साफ व सुसज्जित रहे. इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. ग्रीन जामताड़ा, क्लीन जामताड़ा के सपना को साकार करने के लिए कटिबद्ध हैं.
जामताड़ा शहर में कहीं भी कूड़ा-कचरा, गंदगी, दूषित जल ना रहे. इसके लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं है. सौलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सिवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम का डीपीआर तैयार किया गया है. जामताड़ा शहर के बगल चारों ओर रिंग रोड की स्वीकृति मिल गयी है. आधुनिक शवदाह गृह का निविदा कर दी गयी है. अरबों रुपये की योजनाओं का काम जल्द शुरू हो जायेगा. इस मौके पर कृष्णामोहन झा, रोहित साव, किशोर सेन, निलेश कुमार, बच्चु साव, अरुण कुमार साह, विनय मिश्रा, रोबिन महतो, आकाश साव, प्रवीण राउत, रामप्यारे सिंह, पंकज जटिया, सुभाष लच्छीरामका आदि थे.