13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन का थाना में हंगामा

लापरवाही . नाला सीएचसी में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत चिकित्सक पर मामला दर्ज अॉपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत, देर रात मौत कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा नाला : नाला सीएचसी में बंध्याकरण के बाद सीमा रविदास (24) की शुक्रवार रात मौत हो गयी. घटना के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का […]

लापरवाही . नाला सीएचसी में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत

चिकित्सक पर मामला दर्ज
अॉपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत, देर रात मौत
कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा
नाला : नाला सीएचसी में बंध्याकरण के बाद सीमा रविदास (24) की शुक्रवार रात मौत हो गयी. घटना के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगते हुए परिजनों ने थाना परिसर में हंगामा किया. मृतका के पिता दुर्गाचरण रविदास ने थाना में आवेदन देकर ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ देवानंद प्रकाश, सहयोगी चिकित्सक प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस निरीक्षक धनंजय सिंह व थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
मामले की जांच कर रहे हैं. मृतका का मायका बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लकड़ाकुंदा में है. उसका ससुराल पश्चिम बंगाल के बाराबनी थाना क्षेत्र के कापिष्ठा में है. आवेदन में जिक्र किया है कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे सीमा का बंध्याकरण किया गया. इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गयी और रात में सकी मौत हो गयी. इस मामले में थाना कांड संख्या 108/17 दर्ज किया गया है.
विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
नाला सीएचसी में घटित घटना को लेकर नाला विधायक ने सिविल सर्जन डॉ बीके साहा से बात की तथा उचित मुआवजे दिलाने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया. एक गरीब महिला की बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के लापरवाही के वजह से महिला की मौत हो जाने से नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने दुःख प्रकट किया.
दो लाख दिया जायेगा मुआवजा
सीएस डॉ बीके साहा ने कहा कि मृतका के परिजनों को प्रावधान के तहत दो लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. मृतका की डेढ़ वर्षीय बेटी रीया रविदास एवं चार वर्षीय बेटा अभिजीत रविदास है. थाना परिसर में स्थानीय नेता भाजपा जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम, सीपीआइ नेता कन्हाईमाल पाड़िया, अंचलाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, मुखिया जियाराम हेंब्रम, समाजसेवी समर माजी, झाविमो नेता तापस भट्टाचार्य, रुपेश कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता आदि ने भी सीएस से बात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान सीएचसी में घटना के समय ड्यूटी पर लगाये गये स्वास्थ्य कर्मियों की सूची ड्यूटी रोस्टर में देखा गया. समाचार भेजे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें