10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूनी संघर्ष में घायल शनिचर सिंह की धनबाद में मौत

मछली पकड़ने को लेकर 17 नवंबर को भोगीकाटा गांव में दो पक्षों में हुई थी मारपीट दोनों पक्षों ने 14 नामजद व 50 अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी नामजद 28 में से एक व्यक्ति की ही हुई थी गिरफ्तारी, शेष फरार बिंदापाथर : बीते 17 नवंबर की शाम भोगीकाटा गांव में हुए […]

मछली पकड़ने को लेकर 17 नवंबर को भोगीकाटा गांव में दो पक्षों में हुई थी मारपीट

दोनों पक्षों ने 14 नामजद व 50 अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
नामजद 28 में से एक व्यक्ति की ही हुई थी गिरफ्तारी, शेष फरार
बिंदापाथर : बीते 17 नवंबर की शाम भोगीकाटा गांव में हुए खूनी संघर्ष के एक घायल शनिचर सिंह की मौत हो गयी है. उनकी मौत की पुष्टि बिंदापाथर थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि शनिचर घटना के बाद धनबाद के एक निजी जलाल अस्तपाल में इलाजरत था़ गुरुवार की रात को वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मालूम हो कि 17 नवंबर की शाम भोगीकाटा गांव में मछली मारने के क्रम में हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. मारपीट में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी का जम कर इस्तेमाल हुआ था. इस घटना में चरकादह गांव के झरिलाल महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
उनकी मौत की पुष्टि जामताड़ा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने की थी़ घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के हरिबोल महतो ने 17 नवंबर को ही थाना कांड संख्या 109/17 व भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 324, 326, 342, 504 के तहत दीप्ति बनर्जी, दिगंबर सिंह, राजेश सिंह, शनिचर सिंह, सुभाष सिंह, शिबू पंडित, षुष्टो पंडित, दुलाल पंडित, विभिषण पंडित, गोविंद पंडित, कौशल्या मुखर्जी, हनुमान पंडित, लखन पंडित, दीपक मुखर्जी, लखन पंडित आदि 14 नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. वहीं दूसरे पक्ष के पार्वती सिंह ने 19 नवंबर को थाना कांड संख्या 110/17 व भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 326, 307 के तहत ज्योति लाल महतो, जयनाथ महतो, हरिबोल महतो, चमेली देवी, सहदेव महतो, बलदेव महतो, इंद्रजीत महतो, सांदो महतो, बलराम महतो, महेंद्र महतो, पंचानन महतो, निवास महतो, भागन भंडारी, गोरांग गोराई आदि 14 नामजद व 40 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी ने बताया शनिचर के मौत के बाद दूसरे पक्ष पर भी हत्या का मामला चलेगा़ दोनों पक्षों के कुल 28 नामजद अभियुक्त में अबतक सिर्फ हनुमान पंडित की ही गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें