जामताड़ा नगर : नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार धांधड़ा, नीचे टोला में वार्ड वासियों की बैठक हुई. इसमें नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल भी पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी एवं अन्य समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान के लिए लोगों के साथ चर्चा की गयी. नपं अध्यक्ष ने कहा कि नगर में एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा.
सभी को आवास योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही लोगों ने राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल संबंधी समस्याओं को रखी. श्री मंडल ने ऑन द स्पॉट समस्याओं की निदान करने की बात कही. मौके पर मुहल्लावासी शिबू मंडल, दिगंबर महतो, प्रतीमा देवी, आनंद मंडल, सोराग मंडल, लीलमुनी हेंब्रम, सबोनी मरांडी, जयराम महतो, नफीज खान, अजय मंडल, जुबेदा बीवी आदि थीं.