जागरुकता. यौन शोषण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोलीं प्रशिक्षु डीएसपी
Advertisement
युवतियां डट कर करें मुकाबला
जागरुकता. यौन शोषण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोलीं प्रशिक्षु डीएसपी मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महावद्यिालय में शनिवार को यौन शोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी नेहा बाला थीं. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं व युवतियों के साथ होने वाले यौन शोषण मामले में कानून […]
मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महावद्यिालय में शनिवार को यौन शोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी नेहा बाला थीं. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं व युवतियों के साथ होने वाले यौन शोषण मामले में कानून बने हैं. पीड़िता को इसका प्रतिकार करने के साथ कानूनी मदद भी प्राप्त करना चाहिए. कार्यशाला का आयोजन एप्टेक कंप्यूटर सेन्टर की ओर से किया गया था. डीएसपी ने कानून की कई धारा तथा घटनाओं की जानकारी दी.
वहीं कई छात्राओं ने यौन शोषण से बचाव के बारे में कई सवाल किये. नेहा बाला ने बताया कि अगर किसी के साथ यौन शोषण होता है और वह समाज के डर से पुलिस के पास नहीं जा सकती हैं, तो यह गलत है. कहा कि पुलिस विभाग ने कई एेसे नियम बनाये गये कि कोई भी अपनी बात को पुलिस के पास रख सकती है. उसकी पहचान को गुप्त रखा जा सकता है.
कई छात्रा एवं छात्राओं ने घरेलू यौन शोषण से निजात पाने के लिए ठोस उपाय के बारे जानना चाहा. डीएसपी ने यौन शोषण से डट कर मुकाबला करने की नसीहत दी. कहा कि पुलिस हमेशा पीड़िता के साथ खड़ी रहती है. कहा कि केवल जिनके साथ यौन शोषण हो रहा या कोई एेसा होते देखा जा रहा है तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए. पुलिस त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित को एेसे अपराध से मुक्त करायेगी और अपराधी को जेल भी भेजने का कार्य करेगी. मौके पर काॅलेज परिसर में डीएसपी तथा छा़त्रों ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह, एप्टेक सेंटर संचालक रसल सौरभ, नरेंद्र शर्मा, एएसआइ ग्लेडीएस बारजो, शिक्षक राकेश रंजन, अमिता सिंह, पुष्पा टोप्पो, डाॅ सोमेन सरकार, शबनम खातून, बास्कीनाथ प्रसाद, सतीश शर्मा, जयश्री पूनम कुमारी, निरंजन प्रसाद, देवकी पंजियारा आदि थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement