नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के नयाडीह एवं मदनाडीह में दो बच्चों में पोलियो के लक्षण पाये गये हैं. विभाग इसकी पुष्टी जांच के बाद करेगा. मदनाडीह व नयाडीह गांव के एक-एक बच्चे पोलियो के लक्षण की शिकायत पर एएनएम ने भर्ती किया था. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका जांच के आदेश दिये. इसका सैंपल जांच हेतु भेज दिया गया है़
नयाडीह के उपर टोला के शोएब अंसारी के दो वर्षीय पुत्र रहमान अंसारी तथा मदनाडीह के मयराटोला के धीरेन दत्ता के ढाई वर्षीय पुत्र दिलीप दत्ता में पोलियो के लक्षण पाये जाने की जानकारी हुई है़ रहमान अंसारी के मुंह और दिलीप दत्ता के पांव में इसकी शिकायत मिली है़ इसके बाद डॉ नित्यानंद ने इसकी इसकी जांच की सैंपल एकत्र किया है़
जांच के लिए कोलकाता भेजी जायेगी़ इन दोनों बच्चों में इसके लक्षण है या नहीं इसकी पुष्टी कलकता की जांच की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा़ इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद दास ने बताया कि जांच के लिए सैंपल एकत्र कर लिया गया है. जांच के बाद ही बीमारी की पहचान हो सकेगी़ कहा कि कभी अन्य कारण से भी इस प्रकार के लक्षण पाये जाते हैं.