11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरमा में वज्रपात से छात्र की मौत, परिजन बेहाल

मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में वज्रपात से 14 वर्षीय बालक अंकित कुमार की मौत हो गयी. तकरीबन तीन बजे बालक वज्रपात की चपेट में आने से बालक की जान चली गयी. घर के बगल में ही अंकित काम कर रहा था. बारिश होने के कारण घर के आंगन में रखे लकड़ियों […]

मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में वज्रपात से 14 वर्षीय बालक अंकित कुमार की मौत हो गयी. तकरीबन तीन बजे बालक वज्रपात की चपेट में आने से बालक की जान चली गयी. घर के बगल में ही अंकित काम कर रहा था. बारिश होने के कारण घर के आंगन में रखे लकड़ियों को हटा रहा था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से हादसा हुआ. हालांकि आनन-फानन में लोगों ने बच्चे को मेहरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वर्ग अष्टम का था छात्र : अंकित प्रतापपुर के मध्य विद्यालय का छात्र था. अंकित के पिता संजय भगत को दो पुत्र व दो बेटियां हैं.
मेहरमा में वज्रपात से…
मां का रो रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार इस घटना से आहत है. गांव में भी लोग सदमे में हैं. जानकारी होने पर पर मेहरमा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा पोस्टमार्टम कराये जाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने समझाया. हालांकि परिजनों ने लाभ लेने से इनकार कर दिया. एएसआइ विश्वेश्वर चौधरी ने बताया कि परिजनों के ओर से पोस्टमार्टम कराये जाने से इनकार किया गया है. इसके बाद पुलिस द्वारा इसमें आवश्यक प्रक्रिया अपनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें