हादसा. विद्युत सब-स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Advertisement
284 गांवों में ब्लैक आउट
हादसा. विद्युत सब-स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग 15 घंटे लगेंगे बिजली बहाल करने में ट्रांसफाॅर्मर में गड़बड़ी हुई तो मरम्मत में लगेगा लंबा समय दुमका से बुलायी गयी तकनीकी टीम नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड स्थित जंगलपुर विद्युत सब-स्टेशन में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे प्रखंड क्षेत्र के 284 गांवों […]
15 घंटे लगेंगे बिजली बहाल करने में
ट्रांसफाॅर्मर में गड़बड़ी हुई तो मरम्मत में लगेगा लंबा समय
दुमका से बुलायी गयी तकनीकी टीम
नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड स्थित जंगलपुर विद्युत सब-स्टेशन में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे प्रखंड क्षेत्र के 284 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
्वहीं आग से करीब पांच लाख रुपये के उपकरण जल गये. साथ ही लोगों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि शनिवार सुबह से ही 33 हजार मेन लाइन में खराबी थी. इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित था. मेन लाइन की मरम्मत के बाद दोपहर 2:15 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इसके बाद बिजली सब-स्टेशन के ब्रेकर में आग लग गया.
इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों ने विभाग एवं नारायणपुर थाना को दी. सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता बासुदेव साह, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जामताड़ा नारायणपुर पुलिस के साथ अग्निशामक वाहन लेकर जंगलपुर सब-स्टेशन पहुंचे और आग को बुझाया गया. इस दौरान सबस्टेशन में लगे ब्रेकर एवं अन्य उपकरण जल कर राख हो गये. जिले के सहायक विद्युत अभियंता बासुदेव साह ने कहा कि इस घटना में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली सेवा बहाल करने के लिए अभी 15 घंटे से अधिक का समय लग सकता है. ऐसा अनुमान है यदि विद्युत संयंत्र में ट्रांसफॉर्मर में खराबी आती है, तो उपभोक्ताओं को लंबा इंतेजार भी करना पड़ सकता है.
विद्युत सब स्टेशन में आग लग जाने से प्रखंड के 284 गांव के लगभग सभी गांव में ब्लैक आउट हो गया है. जिससे विद्युत संचालित सभी यंत्र बेकार हो गये. वहीं गड़बड़ी को ठीक रने के लिए दुमका से तकनिकी टीम मंगायी गयी है. इधर, बिजली नहीं रहने से प्रखंडवासियों को परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement