जामताड़ा : डीसी रमेश कुमार दुबे ने जिला के सभी पदाधिकारी को पत्राचार कर चोटी काटने की अफवाह फैलाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा है कि विभिन्न माध्यमों से ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि कुछ राज्यों में चोटी कटवा गिरोह सक्रिय है. जो सोते वक्त महिलाओं की चोटी काट लेता है. झारखंड में इस प्रकार की एक दो मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है. इस लिये इस प्रकार की घटनाएं अफवाह मात्र के होते हैं. परंतु कभी-कभी अफवाहों को लेकर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बन जाता है.
इस दौरान क्षेत्र में यदि कोई अनजान व्यक्ति को देखा जाता है तो उन्हें ही दोषी मानकर अमानवीय तरीके से पिटाई कर देते हैं. इस प्रकार एक निर्दोष व्यक्ति अफवाह के नाम पर प्रताड़ना का शिकार हो जाते हैं. साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा भी इस प्रकार की अफवाहों का समाज में अस्थिरता फैलाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का भी प्रयास किया जाता है. डीसी अफवाहों से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.