11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसडीहा में चोटीकटवा कहकर पीटे गये युवक ने दर्ज कराया मामला

हंसडीहा : हंसडीहा थाना के बारीडीह में शनिवार को चोटीकटवा गिरोह का सदस्य समझकर कर जिस युवक की पिटाई की गयी थी, उसने इस मामले में हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वभनखेता के किशन कुमार यादव ने कहा है कि अपने खेत में लगा धान देखने वह जा रहा था, इसी क्रम में […]

हंसडीहा : हंसडीहा थाना के बारीडीह में शनिवार को चोटीकटवा गिरोह का सदस्य समझकर कर जिस युवक की पिटाई की गयी थी, उसने इस मामले में हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वभनखेता के किशन कुमार यादव ने कहा है कि अपने खेत में लगा धान देखने वह जा रहा था, इसी क्रम में चोटी कटने की बात सुनकर वह देखने पहुंचा था. जहां पहले से 20-25 लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
किसकी चोटी कटी है, यह बात पूछने पर सबों ने उस पर ही चोटी काटने का इल्जाम लगाकर पीटना शुरू कर दिया तथा मारपीट कर रस्सी से बांध दिया. उसने इस मामले में सुरेश मंडल, सुनील मंडल, पांडव मंडल के साथ चार पांच अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. धारा 147, 341, 342, 323 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हंसडीहा थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने चौकीदारी परेड में उपस्थित सभी चौकीदारों को अपने-अपने मुहल्ले में सख्त निगरानी रखने व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखते हुए उसकी सूचना थाना को देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें