17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये शहीद निर्मल महतो

30वीं पुण्यतिथि. अमोई के निर्मल महतो चौक पर प्रतिमा का हुआ अनावरण मिहिजाम : झामुमो कार्यकर्ताओं ने 30वीं पुण्यतिथि पर शहीद निर्मल महतो को याद किया. अमोई के निर्मल महतो चौक पर आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी […]

30वीं पुण्यतिथि. अमोई के निर्मल महतो चौक पर प्रतिमा का हुआ अनावरण

मिहिजाम : झामुमो कार्यकर्ताओं ने 30वीं पुण्यतिथि पर शहीद निर्मल महतो को याद किया. अमोई के निर्मल महतो चौक पर आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्यामलाल हेम्ब्रम ने वर्तमान भाजपा नीत सरकार को जनविरोधी बताते हुए उस पर लोगों की भावना से खेलने का आरोप लगाया. कहा सरकार द्वारा ऐसी नीतियां लायी जा रही है.
जिससे आदिवासी मूलवासी को नुकसान होगा. अपनी गलत नीतियों के कारण ही सरकार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन करने की मंशा को वापस लेना पड़ा. राज्यपाल द्वारा बिल को वापस भेजने से सरकार की फजीहत भी हुई है. झामुमो ने इस बिल का हर स्तर पर पूरे राज्य भर में आंदोलन चला कर विरोध जताया था. वहीं जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के चुनाव पर पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा अबीर लगाने तथा पटाखा छोड़ने की घटना पर निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने संविधान का भी मजाक उड़ाया है. राष्ट्रपति किसी दल के नहीं वरन पूरे राष्ट्र के प्रतिनिधि होते हैं. मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा जामताड़ा के ग्रामीण इलाके में आदिवासी इलाके में कचड़ा प्रबंधन के तहत प्लांट लगाने का प्रयास का विरोध जताया. कहा कि पार्टी जामताड़ा सहित मिहिजाम के कई ग्रामीण इलाकों के कई पंचायत क्षेत्र को नगर परिषद में जोड़ने का विरोध करती है. इसके लिए हर स्तर पर विरोध होगा. आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा. मंच संचालन नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया. मौक पर पार्टी के सत्यजीत मिश्रा, देवीसन हांसदा, जिला परिषद सदस्य अमिता टुडू, वासुदेव मंडल, चंचल राय, मदन मरांडी, रविन्द्रनाथ दुबे, असित मंडल, अशोक मंडल, रामजीत यादव, किंकर राय, भरत राय, मनोज राय, भोला राय, रामरतन यादव, गौतम राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें