सीएस ने वीडियो संवाद के माध्यम से किया शौचालय निर्माण की समीक्षा, कहा
Advertisement
15 को जामताड़ा नपं करें ओडीएफ घोषित
सीएस ने वीडियो संवाद के माध्यम से किया शौचालय निर्माण की समीक्षा, कहा जामताड़ा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस से शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने जामताड़ा नगर पंचायत को 15 अगस्त को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया. कहा जामताड़ा नगर पंचायत में 1884 शौचालय […]
जामताड़ा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस से शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने जामताड़ा नगर पंचायत को 15 अगस्त को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया. कहा जामताड़ा नगर पंचायत में 1884 शौचालय का निर्माण कर लिया गया है. 165 शौचालय का निर्माण कार्य बाकी है. जिसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बालू उठाव नहीं होने से शौचालय का निर्माण में बाधा हो रही है. सीएस ने मिहिजाम नगर परिषद में शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा में शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. कहा जो पंचायत ओडीएफ की कगार पर है वैसे पंचायत को समय पर राशि देकर ओडीएफ करावें. मौके पर जामताड़ा एसडीओ सह मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, जामताड़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय, पीएसडी के एसडीओ मदन मोहन, सीटी मैनेजर प्रभु प्रकाश उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement