7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों ने किया बीडीओ के समक्ष प्रदर्शन

रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखण्ड में ऑटो चालकों पर प्रशासनिक कार्रवाई बंद करने, बीते शुक्र वार को एआरटीओ द्वारा जब्त सात ऑटो को छोड़ने, इलाके के ऑटो को रिजर्व और स्कूल भाड़ा तलाने की छूट देने की मांग को लेकर रविवार से हड़ताल पर गए ऑटो चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को बीडीओ […]

रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखण्ड में ऑटो चालकों पर प्रशासनिक कार्रवाई बंद करने, बीते शुक्र वार को एआरटीओ द्वारा जब्त सात ऑटो को छोड़ने, इलाके के ऑटो को रिजर्व और स्कूल भाड़ा तलाने की छूट देने की मांग को लेकर रविवार से हड़ताल पर गए ऑटो चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बीडीओ तपन सरकार ने कहा कि वे उनकी मांगों को महकमा शासक तक पहुंचा देंगे. सदर महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने आश्वासन दिया कि पकड़े गये ऑटो के सभी कागजात सही हुए तो जुर्माना छह हजार रूपये की जगह एक सौ रु पये लिया जायेगा.

सालानपुर प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में 1700 ऑटो चलते है. इनके पास कोई रु ट परिमट नहीं है. इनमें से 40 प्रतिशत ऑटो झारखण्ड और 25 प्रतिशत ऑटो का रजिस्ट्रेशन अन्य जिले का है. आसनसोल रजिस्ट्रेशन का 35 प्रतिशत ऑटो ही इलाके में है. इनमें से 80 प्रतिशत ऑटो इलाके के 16 स्कूलों के 10 हजार छात्नों को स्कूल पहुंचाने और लाने के कार्य में लगे है. सनद रहे कि मिनी बस और बड़ी बस मालिकों द्वारा बस रु टों पर ऑटो, टोटो के परिचालन को बंद करने को लेकर छह दिनों तक चली हड़ताल के बाद परिवहन विभाग ने अवैध ऑटो चालकों पर कार्रवाई शुरू की. शुक्र वार को चित्तरंजन और रूपनारायणपुर में एआरटीओ ने सात ऑटो जब्त किया. ऑटो पर छह हजार रु पये का जुर्माना लगा. इसपर सालानपुर प्रखण्ड के ऑटो चालकों ने शनिवार को बैठक कर रविवार से हड़ताल शुरू कर दी. सोमवार को स्कूल के छात्नों को सबसे ज्यादा समस्या हुयी. ऑटो से स्कूल जाने वाले अधिकांश छात्न सोमवार को स्कूल नहीं गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें