मिहिजाम : गणेश पूजा को लेकर आर्ट्स क्लब की बैठक रविवार देर शाम को हिलरोड मोड़ में की गयी. इसकी अध्यक्षता दिलीप बर्मन ने की. इस दौरान गणेश उत्सव पर चर्चा की गयी. मौके पर गणेश उत्सव एवं मेला आयोजन के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पूजा के सफल संचालन को लेकर दिलीप बर्मन को अध्यक्ष चुना गया.
इसके अलावा उपाध्यक्ष सूरज पासवान, शिवाजी राय, भागीरथ एवं सोनू शर्मा को बनाया गया. जबकि कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, संदीप शर्मा, पप्पू यादव एवं बाबू सोनी को रखा गया. वहीं सचिव गुलाब दास, बमभोला तिवारी, विजय मिस्त्री एवं राजू राय जबकि सह सचिव में गोलू, गौतम दास, पिंटू एवं लालू मिस्त्री तो मेला प्रभारी के रूप में प्रभु शर्मा, विद्या शर्मा, प्रेम साव को बनाया गया. लाइसेंसधारी कमल गुप्ता को बनाया गया. मौके पर दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.