जामताड़ा नगर : करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में फरार आरोपित विजय मंडल के घर पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इंस्पेक्टर बाल्मिकि सिंह के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया गया. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियारटांड़ में विजय मंडल का घर है. चिपकाये गये इश्तेहार में कहा गया है
कि एक माह के अंदर सरेंडर नहीं किया तो घर में कुर्की जब्ती की जायेगी. बता दें कि विजय मंडल साइबर ठगी मामले में वांटेड है. उस पर गांव के युवकों को साइबर ठगी का प्रशिक्षण देने का आराेप है. विजय के खिलाफ नारायणपुर थाना में कांड संख्या 20/17 दर्ज है. साथ ही 80 हजार रुपये फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने का भी आरोप है. इसी कांड में विजय के पिता वर्तमान में जेल में है.