22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरिया समेत तीन प्रखंडों में चलेगा ‘एजुकेशन सिग्नेचर प्रोग्राम’

जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया समेत तीन प्रखंडों में ‘एजुकेशन सिग्नेचर प्रोग्राम’ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगा

जिला प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू, 2028 तक चलेगा कार्यक्रम

295 स्कूल और 268 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे शामिल

(फोटो 2 डीसी टाटा स्टील 1,2)

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

जिला प्रशासन और टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के बीच सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में ‘एजुकेशन सिग्नेचर प्रोग्राम’ को लेकर एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत जिले के तीन प्रखंडों मुसाबनी, नक्सल प्रभावित डुमरिया और गुड़ाबांदा में बच्चों को समतामूलक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी. इसमें तीन प्रखंडों के 37 पंचायतों, 224 गांवों के 295 स्कूलों और 268 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है. यह पहल इन क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है.

जिला प्रशासन की ओर से डीएसइ आशीष पांडेय और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से दिव्यहस रे ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. यह साझेदारी सार्वजनिक विद्यालय प्रणाली को पुनर्जीवित करने, बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने और उन्हें उनकी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ने का अवसर देने के उद्देश्य से की गयी है. अगले तीन वर्षों तक दोनों संस्थाएं अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों का उपयोग कर इस कार्यक्रम को पूरी तरह लागू करेंगी. इस दौरान “जीरो स्कूल ड्रॉपआउट “, शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार और सशक्त विद्यालय प्रबंधन समितियों के निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी.यह एमओयू तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 मार्च 2028 तक प्रभावी रहेगा. इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि, “गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा तक सभी बच्चों की पहुंच सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. यह साझेदारी बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ठोस और दूरदर्शी पहल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel