जमशेदपुर . शहर की यातायात, पार्किंग व्यवस्था में सुधार और फुटपाथी दुकानदारों को वेडिंग जोन बनाकर बसाने की योजना को लेकर बुधवार को डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में बैठक हुई. डीसी ने शहर के सभी मुख्य बाजारों के अंदर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाते हुए बाजार के निकटतम खुले स्थल को चिह्नित करते हुए पार्किंग की व्यवस्था करने का आदेश जमशेदपुर अक्षेस, ट्रैफिक पुलिस को दिया. डीसी ने साकची के नजदीक फुटपाथों पर ठेला लगाने पर सख्ती से नियंत्रित करने का निर्देश दिया. एसएसपी किशोर कौशल ने यत्र-तत्र वाहनों के पड़ाव को व्यवस्थित करते हुए सड़क किनारे पार्किंग किये हुए वाहनों पर जुर्माना लगाने. पार्किंग स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराने. सड़क पर पार्किंग करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. साकची, बिष्टुपुर में बनेगा वेडिंग जोन डीसी ने साकची बिष्टुपुर में मुख्य सड़क किनारे लगने वाले ठेला, खोमचा, गुमटी, अस्थायी दुकानों इत्यादि को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से वर्तमान में अस्थायी रूप से साकची एवं बिष्टुपुर क्षेत्र में खाली स्थल चिह्नित करते हुए वेडिंग जोन बनाकर विस्थापित करने और भविष्य में स्थायी वेडिंग जोन चिह्नित करने के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर के सभी मुख्य बाजारों के अंदर वाहनों के प्रवेश पर रोक
DC held a meeting regarding city traffic, parking and arrangements, gave many instructionsSend feedbackSide panelsHistorySavedContribute
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement