21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी : स्लैग रोड में तेज रफ्तार ने भाई- बहन को मारी टक्कर, बाल बाल बचे, सड़क जाम, कार सवार तीन युवक हिरासत में

गोलमुरी : स्लैग रोड में तेज रफ्तार ने भाई- बहन को मारी टक्कर,बाल बाल बचे,सड़क जाम , कार सवार तीन युवक हिरासत में

– आक्रोशित लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त , पुलिस वैन को भी रोका

– स्लैग रोड में ठोकर बनाने की मांग

फोटो- 11 गोलमुरी 1,2,3,4,5

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गोलमुरी थानांतर्गत स्लैग रोड में एक तेज रफ्तार बलेनो कार (जेएच05सीवाई-3448) ने सड़क किनारे जा रहे भाई बहन को रौंद दिया. घटना में राजीव कुमार उर्फ छोटू शर्मा (10) और उसकी छह माह की चचेरी बहन काव्या कुमारी जख्मी हो गयी. घटना के बाद दोनों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों के बदन पर लगी चोट का इलाज हुआ. वहीं बस्ती के लोगों ने कार को मौके पर ही घेर लिया. कार में चार युवक सवार थे. इसमें से तीन को लोगों ने पकड़ कर हल्की पिटाई कर दी. उसके बाद गोलमुरी पुलिस को सौंप दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने बलेनो कार को ताेड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर स्लैग रोड को करीब 20 मिनट तक जाम कर दिया. घटना गुरुवार की दोपहर करीब चार बजे की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटू शर्मा गोद में अपनी छह माह की चचेरी बहन काव्या को लेकर स्लैग रोड से होते हुए नेहरू कॉलोनी की ओर पैदल जा रहा था. उसी दौरान भुइयांडीह की ओर से तेज रफ्तार कार आयी और सबसे पहले एक गुमटी में टक्कर मारी. उसके बाद स्कूटी को टक्कर मारी. इस दौरान स्कूटी पर सवार किशोर करण भुइयां जख्मी हो गया. उसके बाद कार चालक ने छोटू और उसकी बहन काे अपनी चपेट में ले लिया. इससे छोटू बोनट के नीचे जा फंसे. लोगों ने कार को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कार डिवाइडर में टकराने के बाद रुकी. उसके बाद आसपास के लोगों ने छोटू और बच्ची को बोनट के नीचे से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजेवाया.

वहीं घटना के बाद घायल राजीव कुमार ने कार पर सवार चालक और अन्य युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने कार सवार ओल्ड पुरुलिया रोड के मुजगिल अख्तर, मो अरसलान अंसारी और जवाहरनगर के इमरान अंसारी को हिरासत में लेकर रखा है. वहीं कार का चालक मौके से फरार हो गया.

बस्तीवासियों ने पुलिस जीप को रोका, सड़क किया जाम

जब कार पर सवार युवकों को पुलिस जीप पर बैठा कर अपने साथ ले जाने लगी, तो बस्ती के आक्रोशित लोगों ने गोलमुरी पुलिस की जीम को घेर लिया. लोगों ने पुलिस के सामने ही युवकों की पिटाई करना शुरू कर दिया. जीप के आगे बढ़ने के साथ ही जीप पर भी हमला करने लगे. सूचना मिलने के बाद साकची, सीतारामडेरा पुलिस और क्यूआरटी फोर्स मौके पर पहुंची. यहां लोगों को समझाने और थोड़ी कड़ाई से पेश आने के बाद पुलिस तीनों युवकों को थाना लेकर गयी. फिर लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया. कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा भी किया. फिर क्यूआरटी बल ने सड़क पर भीड़ लगाये लोगों को मौके से हटाया. साथ ही क्षतिग्रस्त कार को भी गोलमुरी थाना लेकर चली गयी. ————-

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

बस्ती के लोगों ने पुलिस से स्लैग रोड की सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि आये दिन यहां दुर्घटनाएं होती है. पूर्व में भी दुर्घटनाएं हुई है. पूरी सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन काफी तेजी से चलती है. स्पीड ब्रेकर बन जाने के कारण वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें