जमशेदपुर.
परसुडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर भी बरामद किया. सोमवार को दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मकदमपुर का औरंगजेब उर्फ सोनू और परसुडीह बगान टोला का अनिमेष महतो शामिल है. पुलिस ने उसके पास से 38 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सात अप्रैल की शाम करीब छह बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परसुडीह संत रॉबर्ट स्कूल के पास कुछ युवकों के द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और दोनों युवकाें को मौके से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गयी. पुलिस ने उनके गिरोह और पैडलर की जानकारी ली है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.