वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कई जगहों पर शिविर लगाया जाता है. इसके साथ ही कई अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्र रखा गया है. उनके द्वारा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इसके बाद भी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति काफी धीमी है. इसे लेकर सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की. सभी प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 100 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. इस काम में जिस आयुष्मान मित्र द्वारा कोताही बरती जाती है, उसको हटाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि घाटशिला, पटमदा, धालभूमगढ़, चाकुलिया में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम सही चल रहा है, लेकिन पोटका, बहरागोड़ा, मुसाबनी व जुगसलाई इस मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. उन सभी को कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.