11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को के कैप्टन धनंजय, सोमेंद्र समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

जमशेदपुर : जुस्को कार्यालय परिसर में कार पार्किंग विवाद में मारपीट मामले में धातकीडीह (ए ब्लॉक, लाइन नंबर दो, मकान नंबर 14) निवासी मो इस्तियाक खान के बयान पर जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, सोमेंद्र कुमार राय, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार और नितेश कुमार के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया […]

जमशेदपुर : जुस्को कार्यालय परिसर में कार पार्किंग विवाद में मारपीट मामले में धातकीडीह (ए ब्लॉक, लाइन नंबर दो, मकान नंबर 14) निवासी मो इस्तियाक खान के बयान पर जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, सोमेंद्र कुमार राय, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार और नितेश कुमार के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस कोर्ट ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है. घटना एक माह पूर्व की है. दर्ज मामले के मुताबिक मो इस्तियाक खान अपनी पत्नी और दो माह के बच्चे को टीका लगवाने के लिए जुस्को कार्यालय परिसर में गया था. उसने अपनी कार को गेट के कुछ आगे खड़ी की थी. इस बीच गार्ड संजय कुमार ने आकर इस्तियाक खान से गाली-गलौज की.

विरोध करने पर दूसरा गार्ड नितेश कुमार भी पहुंच गया और मारपीट शुरू हो गयी. इस बीच कैप्टन धनंजय मिश्रा पहुंचे और अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर संजय कुमार से पिटवा दिया. मालूम हो कि इस संबंध में सुरक्षाकर्मी के बयान पर एक माह पूर्व बिष्टुपुर थाना में मो इस्तियाक खान समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें