10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच इलाकों में रात भर रहा ब्लैक आउट, वज्रपात से 5 ट्रांसफॉर्मर उड़े

जमशेदपुर. वज्रपात के कारण मंगलवार को शहर के पांच इलाकों में ट्रांसफॉर्मर उड़ गये. इससे रात भर बिजली कटी रही. इन जगहों पर बुधवार को जमशेदपुर के टीआरब्ल्यू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयर्स वर्क्स) से मरम्मत किया हुआ ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इधर, जुगसलाई में ओवर लोड के कारण एक ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. जिसके कारण दिन में बिजली आपूर्ति […]

जमशेदपुर. वज्रपात के कारण मंगलवार को शहर के पांच इलाकों में ट्रांसफॉर्मर उड़ गये. इससे रात भर बिजली कटी रही. इन जगहों पर बुधवार को जमशेदपुर के टीआरब्ल्यू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयर्स वर्क्स) से मरम्मत किया हुआ ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इधर, जुगसलाई में ओवर लोड के कारण एक ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. जिसके कारण दिन में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. बाद में वहां ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. विद्युत लोड के कारण परसुडीह विद्यासागर कॉलोनी में 100 केवीए के स्थान पर 200 केवीए का तथा भक्तिनगर मनीफीट में 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया.
मेन लाइन का 20 इंश्यूलेटर उड़ा, हाता में रातभर रहा ब्लैक अाउट. जादूगोड़ा रंकिनी से हाता के बीच मंगलवार की शाम अौर रात में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में वज्रपात से 20 इंश्यूलेटर उड़ गया. इससे हाता -पोटका व आस-पास रातभर ब्लैक अाउट रहा.

घाटिशला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि इंश्यूलेटर बदलने के बाद बुधवार दिन के 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई.

मानगो के कई इलाकों में शाम की जलापूर्ति बाधित रही. मरम्मत कार्य की वजह से मानगो अौर कुंवर बस्ती पावर सबस्टेशन में बुधवार को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. इस कारण कुंवर बस्ती, जवाहरनगर, जाकिरनगर, मुंशी मुहल्ला, डिमना-1, डिमना-2, आस्था फीडर, बालीगुमा फीडर, एमडीएम फीडर, रूरल फीडर में शाम की जलापूर्ति बाधित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें