आजादनगर. निर्माणाधीन फ्लैट को मानगो अक्षेस ने किया सील, महिला घायल
Advertisement
झोपड़ी पर गिरी दीवार, वृद्ध की मौत
आजादनगर. निर्माणाधीन फ्लैट को मानगो अक्षेस ने किया सील, महिला घायल निर्माणाधीन फ्लैट के चौथे तल्ले से टूटी दीवार पांच घंटे तक ओल्ड पुरुलिया रोड रहा जाम मौके पर पहुंचे एसडीओ, डीएसपी और वज्र वाहन जमशेदपुर : मंगलवार की शाम आयी तेज आंधी -बारिश में ओल्ड पुरुलिया रोड के यीशु भवन के पास निर्माणाधीन फ्लैट […]
निर्माणाधीन फ्लैट के चौथे तल्ले से टूटी दीवार
पांच घंटे तक ओल्ड पुरुलिया रोड रहा जाम
मौके पर पहुंचे एसडीओ, डीएसपी और वज्र वाहन
जमशेदपुर : मंगलवार की शाम आयी तेज आंधी -बारिश में ओल्ड पुरुलिया रोड के यीशु भवन के पास निर्माणाधीन फ्लैट के चौथी मंजिल की दीवार पड़ोस की झोपड़ी पर गिर गयी. इस दुर्घटना में झोपड़ी में रहने वाले कमल प्रमाणिक (82) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी गंगेश्वरी प्रमाणिक गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गंगेश्वरी को एमजीएम में भरती किया गया है. गंगेश्वरी को सिर में गंभीर चोट आयी है. वहीं ओल्ड पुरुलिया के आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर के सड़क जाम कर दिया. इस दौरान बांस और टेबुल-कुर्सी लगा कर लोगों ने करीब पांच घंटे तक सड़क को पूरी तरह से जाम रखा.
एक भी छोटे-बड़े वाहनों को पार होने नहीं दिया गया. सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-1 केएन मिश्रा, पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा दल बल के साथ मामले को शांत कराने का प्रयास किया. उसके बाद मुआवजा देने के लिए एसडीओ मनोज रंजन घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मृतक के बेटे पंचानन प्रमाणिक को 15 हजार रुपये तत्काल राशि प्रदान की. साथ ही आपदा के दौरान मिलने वाली मुअावजा राशि को एक से दो दिनों के भीतर देने का आश्वासन दिया. मुआवजा पर सहमति बनने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
मानगो अक्षेस के अधिकारियों ने निर्माणाधीन फ्लैट सील कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुआवजा और बिल्डर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा नेता विकास सिंह ने नारेबाजी की.
घटना के संबंध में मृतक के बेटे पंचानन प्रमाणिक ने बताया कि वे लोग पिछले तीन वर्ष से किराये की झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. घर के सामने ही उसका चाय पकौड़ी की दुकान है. मंगलवार की शाम को दुकान में चाय-पकौड़ी बना रहे थे. उसी दौरान अचानक जोरदार आवाज हुई. देखा कि उसकी झोपड़ी पर दीवार का बड़ा हिस्सा गिरा है तथा झोपड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. आसपास के लोगों के सहयोग से झोपड़ी से माता-पिता को बाहर निकाला. जहां मलवा में दबने से पिता कमल प्रमाणिक की मौत हो चुकी थी. वहीं माता गंगेश्वरी प्रमाणिक गंभीर रूप से जख्मी थी.
आजादनगर पुलिस ने की फ्लैट की छानबीन. घटना की सूचना मिलने पर आजादनगर थाना प्रभारी जीतेंद्र ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से जानकारी ली. साथ ही निर्माणाधीन फ्लैट की छानबीन की. इस दौरान थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने लोगों को समझाया. उन्होंने बिल्डर के बारे में लोगों से जानकारी ली.
बिल्डर की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग पर सड़क जाम
पुलिस के आदेश पर निर्माणाधीन फ्लैट हुआ सील
आजादनगर पुलिस ने बताया कि ओल्ड पुरुलिया रोड में जिस निर्माणाधीन फ्लैट की दीवार गिरी है. उसका का बिल्डर इरशाद खान है, जो मानगो का रहने वाला है. फ्लैट को डीएसपी अजय केरकेट्टा की मौजूदगी में मानगो अक्षेस के अधिकारियों ने सील कर दिया. मानगो अक्षेस के सहायक अभियंता रोशन रंजन ने बताया कि बुधवार को निर्माणाधीन फ्लैट के सभी प्रकार के पेपर की जांच की जायेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
पत्नी मायके में थी वरना पूरा परिवार खो देता : पंचानन. मृतक के बेटे पंचानन प्रमाणिक ने बताया कि उसकी पत्नी रिंकू प्रमाणिक अपने मायके पुरुलिया गयी हुई है. छुट्टी होने के कारण बेटा अनुरंजन भी उसके साथ गया था. अगर वे आज झोपड़ी में होते तो पूरा परिवार ही खो देता. संयोग था कि पत्नी और बच्चे बच गये.
पंचानन ने बताया कि मां का पैर पूर्व से ही टूटा हुआ था. जाम रहा ओल्ड पुरुलिया रोड, फोर्स तैनात. मृतक कमल प्रमाणिक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ओल्ड पुरुलिया रोड करीब पांच घंटे तक जाम रहा. आक्रोशित लोग बिल्डर को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद आजादनगर, मानगो, उलीडीह पुलिस सहित वज्र वाहन को बुलाया गया. इसके बाद मुआवजा पर सहमति बनने पर सड़क जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement