जमशेदपुर : जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के सपाई मकड़ी के ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करते एक व्यक्ति को बचा कर मिशाल पेश की है और यही नहीं उस व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि वह आत्महत्या क्यों कर रहा था इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर अपने गले पर गमछा बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. इस बात की जानकारी अन्य ग्रामीणों को हुई तो वे पहुंचकर उस अंजान व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस के आने के बाद उस व्यक्ति को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
इस सबंघ में गांव की महिला मोनिका महतो ने बताया कि अगर वह व्यक्ति फांसी लगा यहां आत्महत्या कर लेता तो पूरे जिले में हमारे गांव की बदनामी होती. लोग कहते हैं कि इस व्यक्ति को भी ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर मारकर लटका दिया. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से पेड़ पर लटका दिया है इसलिए हम लोगों ने उस अनजान व्यक्ति को आत्महत्या करने से तो रोका भी साथ उसे स्थानीय थाने के हवाले कर दिया.
मोनिका महतो ने बताया कि हमलोग जागरुक हो गये है और कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते है जिससे हमारे गांव की बदनामी हो. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए जिले के ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया की ग्रामीणों के प्रयास से आज एक व्यक्ति की जान जाने से बची. अभी हमलोग पता लगा रहे हैं कि वह व्यक्ति कौन है और कहां से आया है. अगर ग्रामीण के द्वारा प्रयास नहीं किया जाता तो वह शायद आत्महत्या कर लेता.