13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम एकता मंच की सभा-जुलूस अवैध : डीसी

रोकने पर पुलिस व थाना पर किया पथराव, तीन कंपनी पारा मिलिट्री आयी सभा व जुलूस की नहीं ली गयी थी अनुमति, आयोजकों पर होगी कार्रवाई जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि राजनगर घटना के विरोध में मुसलिम एकता मंच ने आजादनगर के ईदगाह मैदान में सभा करने या जुलूस निकालने की […]

रोकने पर पुलिस व थाना पर किया पथराव, तीन कंपनी पारा मिलिट्री आयी

सभा व जुलूस की नहीं ली गयी थी अनुमति, आयोजकों पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि राजनगर घटना के विरोध में मुसलिम एकता मंच ने आजादनगर के ईदगाह मैदान में सभा करने या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं ली थी. जुलूस को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस अौर थाना पर पथराव किया गया है. इस मामले में आयोजकों पर कार्रवाई
की जायेगी.
उपायुक्त ने बताया कि शहर में दो कंपनी रैफ पूर्व से उपलब्ध है. तीन कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि राजनगर अौर बागबेड़ा घटना के बाद मानगो, धातकीडीह, साकची गोलमुरी समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर फोर्स तैनात किया गया था लेकिन सुबह भीड़ ज्यादा होने के कारण धातकीडीह अौर मानगो में पथराव की घटना हुई. अतिरिक्त फोर्स बुला कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. डीसी ने बताया कि अभी घटना में मृत छह शवों का पोस्टमार्टम कराने व मुआवजा राशि भुगतान पर प्रशासन का ध्यान था. सभी घटनाओं के दोषियों पर कार्रवाई होगी.
धातकीडीह पथराव में बाहरी तत्व शामिल. धातकीडीह मेन रोड को दो दिन में दो बार जाम करने अौर पुलिस पर पथराव करने के पीछे स्लिपर सेल अथवा किसी अन्य संगठन के शामिल होने की संभावना पर उपायुक्त ने कुछ बोलने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि धातकीडीह रोड जाम में कुछ बाहरी आसामाजिक तत्व शामिल थे, जिन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. मानगो व धातकीडीह में पुलिस को निशाना बनाये जाने पर कहा कि पुलिस विजिवल है जिसके कारण टकराव की नौबत आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें