Advertisement
एडीएल सोसायटी : अध्यक्ष समेत 18 पदों के लिए सत्ता पक्ष-विपक्ष की टीम मैदान में, अंतिम दिन विपक्षी टीम ने किया नामांकन
जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसायटी चुनाव में बुधवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नॉमिनेशन के अंतिम दिन विपक्षी टीम के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ए वेंकटेश्वर राव और सत्ता पक्ष के वाई ईश्वर राव समेत 18 पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एनवीएल राव ने नॉमिनेशन किया. […]
जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसायटी चुनाव में बुधवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नॉमिनेशन के अंतिम दिन विपक्षी टीम के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ए वेंकटेश्वर राव और सत्ता पक्ष के वाई ईश्वर राव समेत 18 पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एनवीएल राव ने नॉमिनेशन किया. हालांकि नाम वापसी और स्क्रुटनी की अौपचारिकता के बाद अध्यक्ष समेत 18 पदों पर 28 मई को चुनाव होगा.
तीन प्रत्याशी नहीं कर पाये नॉमिनेशन. कदमा आंध्रा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, पीएलएस राव, जी संन्यासी राव बुधवार को अंतिम दिन नॉमिनेशन नहीं कर पाये. यह जानकारी चुनाव पदाधिकारी एम भास्कर राव ने दी.
सत्ता पक्ष की टीम
अध्यक्ष के एक पद के लिए वाई ईश्वर राव, उपाध्यक्ष के दो पद के लिए वी शंकर राव और वी रवि शंकर, महासचिव के एक पद के लिए के गुरुनाथ राव, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए एन राम कृष्णा राव, ज्वाइंट ट्रेजर्र के एक पद के लिए एवी रामा राव, ज्वाइंट सेक्रेटरी के तीन पदों के लिए ए श्रीनिवास राव, पी कृष्णा राव और एस वेंकट राव के अलावा कमेटी मेंबर्स के नौ पदों के लिए ए वेंकट राव, जी रमेश नायडू, आई श्रीनिवास, हेमंत राव, वी राम गोपाल, आर सतीश, ए गणपति राव, के राम मोहन राव ने नामांकन किया है.
विपक्ष की टीम
अध्यक्ष के एक पद के लिए ए वेंकटेश्वर राव, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए एनवीआर मुर्ति और पी सत्या राव, महासचिव के एक पद के लिए एम रवि कुमार, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पी शिमाद्री, ज्वाइंट ट्रेजर्र के एक पद के लिए सीएच रमणा, ज्वाइंट सेक्रेटरी के तीन पदों के लिए वाइ नागेश्वर राव, के रवि नायडू और एम नागेश्वर राव के अलावा कमेटी मेंबर्स के नौ पदों के लिए एसपी मणि, के नरसिंह राव, पी नागेश गोखले, ए वेंकट राव, एस योगेश्वर राव, जी शंकर राव, आर राम, डी रामू, एन रामाकृष्णा ने नामांकन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement