जानकारी के मुताबिक इंद्रणील सेन एक मारुति बुक कर छुट्टियां मनाने बंगाल मांदरमणी (दीघा) गये थे. 12 मई को परिवार घर से निकला थे. घूमने के बाद सोमवार को शाम पांच बजे स्टेशन लौटते वक्त पूर्वी मिदनापुर जिला के कौंटाइ के भवानी चौक के पास यह हादसा हो गया.
शव को टाटा मोटर्स अस्पताल में रखा गया है. अंतिम संस्कार बुधवार को किया जायेगा.