10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदरमणी से लौट रहे टेल्को घोड़ाबांधा के एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, इंश्योरेंस अफसर की हादसे में मौत

जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के मांदरमणी से छुट्टी मनाकर लौट रहा टेल्को घोड़ाबांधा आलोक विहार के एक परिवार की कार मिदनापुर जिला अंतर्गत कौंटाइ में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एसोसिएट बिजनेस पार्टनर व अधिकारी इंद्रणील सेन (45) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, उनकी पत्नी पारोमिता सेन (35) मां […]

जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के मांदरमणी से छुट्टी मनाकर लौट रहा टेल्को घोड़ाबांधा आलोक विहार के एक परिवार की कार मिदनापुर जिला अंतर्गत कौंटाइ में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एसोसिएट बिजनेस पार्टनर व अधिकारी इंद्रणील सेन (45) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, उनकी पत्नी पारोमिता सेन (35) मां मंजू सेन (60) और दो बेटी आलोयाना (10) व आद्रिता (6) गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों बेटियां लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा हैं.

जानकारी के मुताबिक इंद्रणील सेन एक मारुति बुक कर छुट्टियां मनाने बंगाल मांदरमणी (दीघा) गये थे. 12 मई को परिवार घर से निकला थे. घूमने के बाद सोमवार को शाम पांच बजे स्टेशन लौटते वक्त पूर्वी मिदनापुर जिला के कौंटाइ के भवानी चौक के पास यह हादसा हो गया.

परिजनों ने बताया कि सामने से आ रहे एक ट्रक का चक्का फट गया. इससे ट्रक बेकाबू होकर मारुति ओमनी वैन (इसी में परिवार के लोग थे) को टक्कर मार दी. वैन में फंसे परिवार को स्थानीय लोगों ने नजदीक के डेरुआ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इंद्रणील सेन को मृत घोषित कर दिया. इंद्रणील के गर्दन और आसपास गहरी चोट लगी थी. उनकी पत्नी और छोटी बेटियों को कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में भरती कराया गया गया है.जबकि उनकी मां और बड़ी बेटी को टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती कराया गया है. मां का दाहिना पैर टूट गया है. इंद्रणील सेन का पोस्टमार्टम डेरुआ स्थित अस्पताल में किया गया, जिसके बाद देर शाम शव जमशेदपुर लाया गया.

शव को टाटा मोटर्स अस्पताल में रखा गया है. अंतिम संस्कार बुधवार को किया जायेगा.

पत्नी व बच्चों को मौत की सूचना नहीं. अब तक पत्नी, मां और बेटियों को इंद्रणील सेन की मौत की जानकारी नहीं दी गयी है. पत्नी के मायकेवालों के आने के बाद सूचना दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें