वार्ता में यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सिराजी अहमद, सुमित कुमार, मनोज, सम्राट चक्रवर्ती, धीरज सिंह, शशि शेखर और प्रबंधन की ओर से सीनियर जीएम एचआर एसपी सिंह, एचआर हेड कृष्णा कुमार, डिप्टी जीएम एस महेश्वरी और भरत कांत शामिल थे. क्या है प्रस्ताव : ग्रेड रिवीजन पर वेतन बढ़ोत्तरी की राशि तीन किस्तों में कर्मचारियों को दी जायेगी.
पहले साल वेतन बढ़ोतरी का 80 फीसदी और दूसरे साल 90 फीसदी और तीसरे साल कर्मचारियों को वेतन बढ़ोत्तरी का सौ फीसदी राशि मिलेगा. यूनियन की मांग है कि बढ़ी हुई राशि पहले साल से ही पूरा मिले.