13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटागोविंदपुर : 90 लोगों को नोटिस, हड़कंप अतिक्रमण तोड़ने से पहले जुर्माना लेगा आवास बोर्ड

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध रूप से 90 ज्यादा मकान-दुकान वालों के खिलाफ सोमवार से कार्रवाई शुरू हुई. इसमें पहले दिन डिंस्पेंसरी मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण की मापी की गयी. इसमें आवास बोर्ड से आबंटित आठ फीट से ज्यादा जगह पर अतिक्रमण करने वाले ( 100 वर्गमीटर तक 20 […]

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध रूप से 90 ज्यादा मकान-दुकान वालों के खिलाफ सोमवार से कार्रवाई शुरू हुई. इसमें पहले दिन डिंस्पेंसरी मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण की मापी की गयी. इसमें आवास बोर्ड से आबंटित आठ फीट से ज्यादा जगह पर अतिक्रमण करने वाले ( 100 वर्गमीटर तक 20 रुपये प्रतिदिन, वर्ष 2001 से लेकर अबतक 2017 मई तक) के हिसाब से जुर्माना देने का नोटिस दिया गया.

इसमें दो तल्ला आवास बनाने वालों को 50 रुपये प्रतिदिन वर्ष 2001 से लेकर अबतक 2017 मई तक जुर्माना चुकाने का नोटिस दिया. अब मंगलवार को चांदनी चौक से लेकर भोला बगान तक इलाकों में मापी की जायेगी. इधर, छोटागोविंदपुर आवास बोर्ड के जमीन पर मकान-दुकान वाले को नोटिस देने पर हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब हो कि छोटागोविंदपुर में फोर लेन रोड बनाने के लिए डेढ़ किलोमीटर में जो जगह चिह्नित की गयी है, इसमें झारखंड आवास बोर्ड व अनावाद झारखंड सरकार की जमीन है, लेकिन इन दिनों के जमीन पर अतिक्रमण है, इस कारण फोर लेन रोड का प्रोजेक्ट अटका हुआ है. झारखंड कैबिनेट से स्वीकृत योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन लगी हुई है, अौर डीसी स्वय: प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे है. इस कड़ी में जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो के स्तर से बीपीएलइ वाद करके अनावाद झारखंड सरकार के अतिक्रमणकारी को जमीन खाली करने को आदेश पारित किये है, हालांकि इसके लिए दो सप्ताह का समय भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें