आदित्यपुर : डीआरएम छत्रसाल सिंह ने शनिवार को आदित्यपुर स्टेशन, यार्ड व आरआरआइ का निरीक्षण किया. यहां डीआरएम करीब चार घंटों तक रहे और एक-एक सिस्टम की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया. आदित्यपुर को लोडिंग के लिहाज से अहम मानते हुए डीआरएम ने आंतरिक परिचालन में और सुधार लाने काे कहा.
मालगाड़ी रैक का सही उपयोग करने तथा डिटेंशन न्यूनतम करने पर उन्होंने जाेर दिया. डीआरएम ने आदित्यपुर स्टेशन के एप्रोच रोड का निर्माण कराने व प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. यहां खराब पड़े एक हाइमास्ट लाइट को ठीक करवाने तथा एक अतिरिक्त हाइमास्ट लाइट लगाने काे कहा. स्टेशन क्षेत्र में पानी के लिए एक और डीप बोरिंग कराने का निर्देश उन्होंने दिया.