पोखरिया. पुलिस पदािधकारियों ने तीन घंटे समझाया, दिया आश्वासन, गांव में दाेनाें समुदाय में हाेगी बैठक
Advertisement
जमशेदपुर : पुलिस की सुरक्षा में 14 अल्पसंख्यक पहुंचे गांव
पोखरिया. पुलिस पदािधकारियों ने तीन घंटे समझाया, दिया आश्वासन, गांव में दाेनाें समुदाय में हाेगी बैठक जमशेदपुर : हुक्का-पानी बंद कर देने के बाद पाेखरिया से पलायन कर कपाली पहुंचे 12 अल्पसंख्यक परिवाराें के प्रमुख के साथ तीन घंटे तक ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल व पुलिस पदाधिकारियाें की बैठक हुई. इसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय के […]
जमशेदपुर : हुक्का-पानी बंद कर देने के बाद पाेखरिया से पलायन कर कपाली पहुंचे 12 अल्पसंख्यक परिवाराें के प्रमुख के साथ तीन घंटे तक ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल व पुलिस पदाधिकारियाें की बैठक हुई. इसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय के 14 पुरुष पाेखरिया जाने काे तैयार हुए. पुलिस सुरक्षा में पाेखरिया पहुंच कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने घराें काे देखा. पुलिस ने उनसे पूछा घर सुरक्षित है, इस पर उन्हाेंने कहा कि घर ताे सुरक्षित हैं, लेकिन वाे लाेग कहां है
, जिनके साथ हमें सुरक्षित रहना है. पुलिस ने काफी प्रयास किया गांववालाें काे बुलाकर उनसे बात कराने का. मंटू दास के घर पर बैठक करायी गयी, लेकिन गांव के लाेगाें ने किसी तरह का रिस्पांस नहीं दिया. इतना जरूर कहा कि दाे-तीन बाद गांव के लाेग बैठक करेंगे, इसके बाद प्रशासन काे जानकारी देंगे.
गांववालाें के इस जवाब के बाद महज 90 मिनट के अंदर ही पाेखरिया पहुंचे अल्पसंख्यक कपाली लाैट आये.
इससे पहले एसपी ग्रामीण, डीएसपी अजय केरकेट्टा,पटमदा इंस्पेक्टर आर प्रसाद, एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को मुसलिम एकता मंच के नेता बाबर खान के आवास पर पाेखरिया के अल्पसंख्यकाें से वार्ता की. अल्पसंख्यकाें ने अपनी पुरानी मांग उठायी.
जिसमें किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हाेने, सुरक्षा के नाम पर पुलिस के वहां नहीं रहने, गांव के लाेगाें के साथ-साथ इंस्पेक्टर, बीडीआे व डीएसपी द्वारा केस कंपरमाइज के लिए धमकाये जाने संबंधी मुद्दे उठाये. एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने उनसे अपील की कि वे एक बार उनकी बात मान कर चलें. श्री वर्णवाल ने कहा कि जिला के सभी वरीय अधिकारी डीसी, एसएसपी, खुद वे, डीएसपी, इंस्पेक्टर गांव में कैंप करेंगे. उनकी हर जरुरत-सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. बैठक में हाजी फिराेज खान, अब्दुल बारी अंसारी, शेख बदरुद्दीन समेत अन्य स्थानीय लाेग भी माैजूद थे.
गांव का माहाैल देखेंगे, फिर परिवार लेकर जायेंगे: बैठक में पुलिस अधिकारियाें के आश्वासनों के बीच मुसलिम एकता मंच के नेता बाबर खान ने भी गांवालाें काे समझाया,
जिसके बाद वे सशर्त गांव जाने तैयार हुए. अलाउद्दीन अंसारी ने बैठक में माैजूद इंस्पेक्टर आर प्रसाद की शिकायत एसपी ग्रामीण से की. अलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि किसी भी महिला या बच्चे काे लेकर वे गांव नहीं जायेंगे. पहले गांव का माहाैल देखेंगे.
बाबर खान ने दिये दस हजार : पाेखरिया में अग्नीकांड में एदुन बीबी समेत अन्य तीन लाेगाें का घर जल गया. बाबर खान ने मदद के रूप में एदुन बीबी काे दस हजार रुपये की मदद प्रदान की तथा इंदिरा आवास समेत अन्य सहयोग दिलवाने का भी आश्वासन दिया.
गांव वालों से कोई रिस्पांस नहीं िमलने से 90 मिनट में ही लौटे
मंगलवार काे भेंजेगे डायरी : डीएसपी अजय केरकेट्टा ने आश्वासन दिया है कि जेल में बंद असगर अंसारी के मामले में मंगलवार काे काेर्ट द्वारा मांगी गयी डायरी भेज दी जायेगी. डीएसपी ने कहा कि वे खुद इस मामले की देखरेख करेंगे. बाबर खान ने एदुन बीबी काे आश्वासन दिया कि असगरी अंसारी की जमानत की प्रक्रिया में जाे खर्च आयेगा वहन करेंगे. एसपी ने लिया बच्ची की पढ़ाई का जिम्मा : असगर अंसारी-एदुन बीबी की बेटी की पढ़ाई का जिम्मा एसपी ग्रामीण शैलेंद्र वर्णवाल ने उठाने का जिम्मा लिया. जरूरी है.
एडीएम पहुंचे पोखरिया, सब कुछ सही पाया
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर एडीएम (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार ने बोड़ाम के पोखरिया जाकर वहां से मुसलिम परिवार को भगाने के मामले अौर तनाव की स्थिति की जानकारी ली. राशन दुकान समेत अन्य स्थानों पर लोगों से पूछताछ की. एडीएम ने बताया कि वहां शांति है. पोखरिया में कई मुसलिम परिवारों के बच्चे कपाली में रहते हैं अौर काम करते हैं. उनका यहां घर है. वैसे लोग पोखरिया से कपाली अपने घर में आये हैं. एडीएम ने कहा कि पूरे मामले को ग्रामीण एसपी भी देख रहे हैं अौर प्रभावित परिवार को विश्वास कायम करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement