10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य की तकदीर संवारने की दुआ

जमशेदपुर : इबादत ए तिलावत आैर सखावत-दान पुण्य का त्याैहार शब ए बरात मुसलिम समुदाय ने जुमेरात यानी शाबान माह की 14 तारीख काे पूरी अकीदत के साथ मनाया. शाम काे हुई जाेरदार बारिश के बाद भी इबादत में बाधा नहीं बन पायी. मसजिद, कब्रिस्तान, करबला आैर दरगाह में जाकर नमाज, तिलावत ए कुरआन, जियारत […]

जमशेदपुर : इबादत ए तिलावत आैर सखावत-दान पुण्य का त्याैहार शब ए बरात मुसलिम समुदाय ने जुमेरात यानी शाबान माह की 14 तारीख काे पूरी अकीदत के साथ मनाया. शाम काे हुई जाेरदार बारिश के बाद भी इबादत में बाधा नहीं बन पायी. मसजिद, कब्रिस्तान, करबला आैर दरगाह में जाकर नमाज, तिलावत ए कुरआन, जियारत आदि धार्मिक नियमाें का पालन किया. पूर्वजाें के लिए दुआ की, अपने पूर्व के किये गये कार्याें के लिए प्रायश्चित किया, भविष्य की तकदीर संवारने के लिए दुआ की गयी.

ऐसा माना जाता है कि शब ए बरात की रात जिसने भी मगफिरत के लिए दुआ की, उसे कभी किसी परेशानी से वास्ता नहीं पड़ा. बारिश के कारण कब्राें तक पहुंचने में कुछ परेशानियाें का सामना जरूर करना पड़ा. शब ए बरात के अवसर पर जमशेदपुर में मुसलिम समुदाय ने हर कुरान की तिलावत में अपना समय गुजारा. मगरिब की नमाज के बाद लाेगाें ने कब्रिस्तान का रुख कर लिया, जहां जाकर दुनिया से रुखसत कर चुके अपनाें के सामने दुआ ए मगफिरत की. शब ए बरात की सारी रात इबादत आैर तिलावत का दाैर चलता है.

इस दाैरान लाेगाें ने माेमबत्तियां व अगरबत्तियां जलायी, फूलाें की चादर कब्र पर चढ़ायी. साकची, मानगाे, जाकिरनगर, धातकीडीह, जुगसलाई, बारीनगर, बर्मामाइंस कैरेज कॉलाेनी के कब्रिस्तान में देर रात तक लाेगाें का आना-जाना लगा रहा. लाेगाें की लगातार चहल-पहल से मुसलिम बहुल इलाके गुलजार रहे. मसजिद आैर कब्रिस्तानाें की सजावट : शब ए बरात पर मसजिदाें आैर कब्रिस्तानाें काे सजाया गया था. मसजिदाें में राैशनी की गयी थी, जबकि कब्रिस्तान की चाहरदिवारी व अंदर अतिरिक्त विद्युत सज्जा थी. कब्रिस्तान जानेवाले मार्ग में समिति द्वारा राेशनी का प्रबंध किया था, ताकि लाेगाें काे अंधेरे में किसी तरह की दिक्कत नहीं हाे.
सिरनी का फातेहा किया : शब ए बरात के अवसर पर जुमेरात काे दिन से ही पकवान बनने शुरू हाे गये थे. इस अवसर पर चना-सूजी का हलवा, खीर-पुड़ी आैर मिठाई बनायी जाती हैं. देर शाम उसका फातेहा किया गया, जिसके बाद उसे सभी में बांटा गया.
आज रखेंगे राेजा : शब ए बरात के दूसरे दिन यानी जुमा काे मुसलिम समाज के लाेग राेजा रखेंगे. इमारत ए शरिया के प्रमुख काजी सऊद आलम कासमी ने बताया कि समाद में शब ए बरात के दूसरे दिन राेजा रखने की रिवायत है. हुजूर ए अकरम हजरत माेहम्मद स. इस दिन राेजा रखते थे, इसका बड़ा सवाब मिलता है.
लहरिया बाइकर से परेशान रही पुलिस : शब ए बरात काे लेकर सभी मसजिदाें के इमाम आैर जिला प्रशासन ने युवाआें से अपील की थी कि वे सावधानी पूर्वक वाहन चलाये, लेकिन इसका कुछ लाेगाें पर काेई असर नहीं हुआ. देर रात मुख्य मार्ग पर लहरिया बाइकर का गैंग देखा गया. टेल्काे, बारीनगर, गाेलमुरी, साकची आैर मानगाे में युवा वर्ग के लाेग ट्रिपल सवारी में गाड़ियाें राय-फाय कटिंग करते हुए तेज गति से चला रहे थे.
भारी वाहनाें की रही नाे इंट्री : जिला प्रशासन ने पूर्ववर्ती एक घटना से सबक लेकर शब ए बरात की रात भारी वाहनाें की नाे इंट्री लगा दी थी. ट्रक-ट्रेलर रात काे पूरी तरह से बंद थे. कंपनी की बसें चल रही थी. जुगसलाई फाटक – पिगमेंट मार्ग में शब ए बरात की रात सड़क दुर्घटना में युवकाें की माैत के बाद कई ट्काें में आग लगा दी गयी थी.
आतिशबाजी-पटाखे भी : शब बरात के अवसर पर कई इलाकाें में आतिशबाजी आैर पटाखे फाेड़े गये. कई मसजिदाें से आतिशबाजी-पटाखा का इस्तेमाल नहीं करने का एलान किया गया था. बावजूद इसके कई क्षेत्राें में जमकर अातिशबाजी हुई. मसजिद ए उम्म ए खलील के पेश इमाम सैयद मोहम्मद हसन रिजवी ने कहा कि शब ए बरात के दिन इमाम महदी अ. की वेलादत हुई थी. उनके जन्म दिन पर मुसलमान पटाखे फाेड़कर-आतिशबाजी कर खुशियाें का इजहार करते हैं.
15 दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात : विधि व्यवस्था आैर शांति बनाये रखने के लिए 15 दंडाधिकारी की तैनाती एसडीअाे मनाेज कुमार रंजन ने की थी. इसके अलावा एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मानगाे, धातकीडीह आैर जुगसलाई में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था. सभी थाना प्रभारियाें काे खुद गस्त पर रहने का निर्देश दिया गया था.
कब्रिस्तान के पास लगे शिविर : शब ए बरात के अवसर पर कब्रिस्तान के आस-पास विभिन्न सामाजिक संगठनाें द्वारा शिविर लगाये गये थे, जहां से ठंडा-मीठा पानी-शर्बत, चाय-बिस्कुट आदि लाेगाें काे प्रदान किया जा रहा था.
मुसलिम एकता मंच के पदाधिकारी सक्रिय रहे : शब ए बरात की रात मुसलिम एकता मंच के पदाधिकारी सक्रिय रहे. एमइएम के बाबर खान, हाजी फिराेज खान, आफताब अहमद सिद्दकी, शेख बदरुद्दीन, जकी अजमल साेनू, शहनवाज अहमद, सनाउल्लाह अंसारी समेत अन्य सदस्य एक-दूसरे के संपर्क के अलावा हर क्षेत्र के लाेगाें से लगातार बात कर शांति-व्यवस्था बनाये रखने में जिम्मेदारी निभाने की बात कर रहे थे.
जाकिरनगर कब्रिस्तान में महरूमीन के लिए दुआ ए मगफिरत : शब ए बरात के अवसर पर वक्फ मुसलिम कब्रिस्तान कमेटी जाकिरनगर द्वारा जुमेरात काे बाद नमाज मगरिब सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया. इसके पूर्व फातिहाख्वानी की गई, सलतो सलाम के बाद मदीना मसजिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक मिसबाही ने दुआ फरमायी. दुआ में वैसे महरूमीन की मगफिरत के लिए भी प्रार्थना की गई, जिनका अब इस दुनिया में कोई नही है. देश की खुशहाली, तरक्की, खैरशगाली, एकता आैर भाईचारा कायम रहे, इसके लिए भी विशेष रूप से दुआ की गयी. इस अवसर पर मौलाना सगीर आलम, हाजी फिराेज खान, शहनवाज अहमद, मतलूब अनवर खान, सनाउल्लाह अंसारी, शेर खान, मुजीबुल हक, नूरुल हक झुन्ना, अब्दुल मजीद आजाद, बलदेव सिंह, हाजी फिरोज खान, अाजादनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ठाकुर, मानगो थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
शाेहदा ए करबला कमेटी
बिष्टुपुर में शब ए बरात के अवसर पर शाेहदा ए करबला कमेटी की आेर से कुरान ख्वानी आैर फातेहा का अायाेजन किया गया. इस अवसर पर अनवर अली, अब्बास अंसारी समेत अन्य काफी लाेग माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें