जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन में शनिवार को साढ़े छह घंटे (दोपहर 12.15 बजे से लेकर शाम 6.45 बजे तक) का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण टाटा-गुवा-टाटा डीएमयू पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. ब्लॉक के कारण कुल 10 ट्रेनें प्रभावित होगी. इसमें दो ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया है जबकि चार ट्रेनों को री-शिड्यूल कर चलाया जायेगा. तीन ट्रेनों को रास्ते में कंट्रोल किया जायेगा. ब्लाॅक के दौरान सिनी-महालीमुरुप, महालीमुरुप-राजखरसावां, बड़ाबांबो-चक्रधरपुर के बीच लिमिट हाइट सब-वे (एलएचएस), बॉक्स फिटिंग अौर सब-वे का काम होगा.
Advertisement
6.30 घंटे का मेगा ब्लॉक आज, गुवा पैसेंजर रद्द
जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन में शनिवार को साढ़े छह घंटे (दोपहर 12.15 बजे से लेकर शाम 6.45 बजे तक) का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण टाटा-गुवा-टाटा डीएमयू पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. ब्लॉक के कारण कुल 10 ट्रेनें प्रभावित होगी. इसमें दो ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया है जबकि चार ट्रेनों […]
रद्द ट्रेन. ट्रेन संख्या 78033/78034 टाटा-गुवा-टाटा पैसेंजर डीएमएयू
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन. À हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर से ही हावड़ा रवाना होगी टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर से टिटलागढ़ चली जायेगी À टाटा-चक्रधरपुर-टाटा के बीच रद्द रहेगी.
री-शिड्यूल की गयी ट्रेनें.
Àबड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी को 1.45 की जगह 4.30 बजे बड़बिल से रवाना किया जायेगा À टाटा-एल्लेपी तीन घंटे विलंब से टाटानगर से शाम 6.30 बजे रवाना हाेगी. Àटाटा-बिलासपुर पैसेंजर शाम 5.45 की जगह 6.15 बजे टाटानगर से रवाना होगी Àसीकेपी-हावड़ा पैसेंजर शाम 5 बजे की जगह रात 7 बजे सीकेपी से रवाना होगी.
रोकी जायेगी ट्रेनें. À गीतांजलि एक्सप्रेस को टाटा-चक्रधरपुर के बीच एक घंटे रोका जायेगा Àदुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस को राउरकेला-सीकेपी के बीच 1.20 घंटे रोका जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement