46 जल दूत को 625 गांव में दौरे की मिली जिम्मेदारी
Advertisement
गांव में पानी बचाने का टिप्स देंगे कृषि जल दूत
46 जल दूत को 625 गांव में दौरे की मिली जिम्मेदारी जल जीवन है अभियान के तहत जल संरक्षण की ट्रेनिंग जमशेदपुर : नाबार्ड जल संरक्षण के लिए पूरे देश में जल जीवन है अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिले के 625 गांव को शामिल किया गया है जहां कृषि जल […]
जल जीवन है अभियान के तहत जल संरक्षण की ट्रेनिंग
जमशेदपुर : नाबार्ड जल संरक्षण के लिए पूरे देश में जल जीवन है अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिले के 625 गांव को शामिल किया गया है जहां कृषि जल दूतों द्वारा जल संरक्षण, रैन वाटर हॉरवेस्टिंग की जानकारी ग्रामीणों को दी जायेगी. 625 गांव में अभियान के लिए 46 कृषि जल दूत चुने गये है जो एक गांव में एक दिन रूक कर ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद-बैठक कर जल संरक्षण के तरीका बतायेगा. साथ ही गांव में जल के क्या स्रोत हैं क्या अौर स्रोत होने चाहिये, किसानों को कम पानी में कैसे सिंचाई की जा सके इसकी जानकारी देंगे.
नाबार्ड की अोर से बिष्टुपुर स्थित एक होटल में कार्यशाला आयोजित कर चयनित 46 कृषि जल दूतों को अभियान के दौरान गांव में जाकर क्या करना है इसकी जानकारी दी गयी. इस अभियान के लिए जल दूत एप बनाया गया है जिसमें जल दूत रजिस्टर्ड होंगे. साथ ही जल दूत द्वारा गांव में 11 यूथ टीम भी बनायी जायेगी अौर जिन्हें जल संरक्षण की जानकारी दी जायेगी. जिला स्तरीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, एलडीएम फॉल्गुनी राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
90 प्रतिशत सब्सिडी पर सिंचाई उपकरण
जिला स्तरीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में बताया गया कि किसानों को कम पानी में सिंचाई के लिए नाबार्ड द्वारा 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सिंचाई उपकरण (स्प्रींक्लर अौर ड्रिप एरिगेशन) उपलब्ध कराये जायेंगे. उपकरण उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य तय नहीं हैं अौर जो किसान आवेदन देंगे उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement