किसी भी कीमत पर गांव में शराब ब्रिकी नहीं होने देने की दी चेतावनी
Advertisement
महिलाओं ने शराब बिक्रेता को खदेड़ा
किसी भी कीमत पर गांव में शराब ब्रिकी नहीं होने देने की दी चेतावनी गम्हरिया : शुक्रवार की शाम मुड़िया पंचायत के हाथीटांड़ गांव में शराब बिक्रेताओं को महुआ शराब पहुंचाने आये कारोबारी को महिलाओं ने खदेड़कर भगा दिया. साथ ही उसका सारा महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. मुड़िया व बीरबांस पंचायत में […]
गम्हरिया : शुक्रवार की शाम मुड़िया पंचायत के हाथीटांड़ गांव में शराब बिक्रेताओं को महुआ शराब पहुंचाने आये कारोबारी को महिलाओं ने खदेड़कर भगा दिया. साथ ही उसका सारा महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. मुड़िया व बीरबांस पंचायत में संचालित महिला समिति के सदस्य ने बताया कि अब उक्त पंचायत में शराब की बिक्री करने वालों की खैर नहीं. शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. महिलाओं ने बताया कि उक्त पंचायत में किसी भी कीमत में शराब की बिक्री नहीं होने दिया जायेगा. महिलाओं ने शराब कारोबारियों को चेतावनी देते हुए शराब बिक्री के धंधे बंद कर देने का सख्त निर्देश दिया गया. अन्यथा कड़ी कारवाई की चेतावनी दी गयी.
धमकी दिये जाने से भड़की महिलाएं : अभियान का नेतृत्व कर रही बसंती महतो ने बताया कि उनके द्वारा शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से भय खाकर अब शराब माफियाओं द्वारा अभियान में शामिल सदस्यों को धमकी दी जा रही है. उनकी धमकियों की वजह से अब महिलाओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. श्रीमती महतो ने बताया कि महिलाएं अब उनकी धमकियों से नहीं डरने वाले है. शराब कारोबारियों ने धमकी देकर उनके आंदोलन को और तेज कर दिया है. जब तक दोनों पंचायत को पूर्ण रूप से नशामुक्त नहीं बनाया जाता है. उनका आंदोलन जारी रहेगा.
रैली निकाल माफियाओं को चेताया : इससे पूर्व शुक्रवार को महिलाओं ने बीरबांस पंचायत के विभिन्न गांवों में रैली निकाली गयी. इस दौरान महिलाएं शराब कारोबारियों के घर जाकर उन्हें सुधरने की नसीहत दी गयी. इस दौरान महिलाओं ने नीमाईडीह, केंदूडीह, पाथरडीह, निश्चिंतपुर, खाकूडीह व गोपीडीह में जागरूकता रैली व नशामुक्ति अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement