कार चालक सह मालिक समेत दो गिरफ्तार
आदित्यपुर : अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े सरगना को पकड़ने के लिए गठित पुलिस टीम को मंगलवार की शाम खरकई टोल ब्रिज के पास एक बड़ी सफलता हाथ लगी.
पुलिस ने जब एक इंडिगो कार (संख्या जेएच 05बीपी 3111) को रोका तो उस पर सवार चार लोग भागने का प्रयास करने लगे.
शक होने पर कार चालक सह मालिक बाबा आश्रम (आदित्यपुर दो) निवासी टिंकू सिंह को पकड़ लिया, लेकिन बाकी तीन लोग फरार हो गये. कार की तलाशी लेने पर 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. कार की डिक्की में पांच किलो के 13 पैकेट, दो किलो के 9 पैकेट व एक किलो के 7 पैकेट गांजा मिले.
इनकी कुल कीमत करीब 3 लाख 15 हजार रुपये है. पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े सतबोहनी (गम्हरिया) निवासी कविराज मल्लिक को भी गिरफ्तार कर लिया.
ओड़िशा से आ रही थी कार:
मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी राकेश बंसल ने बताया कि गांजा लेकर उक्त कार कोरापुट (ओड़िशा) से चाईबासा होते हुए आ रही थी.
अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले रैकेट के पीछे पुलिस दो माह से पड़ी हुई थी. इस रैकेट से आदित्यपुर व जमशेदपुर के भी कई लोग जुड़े हुए हैं. ओड़िशा लाया गया गांजा आदित्यपुर व जमशेदपुर में खपाया जाता है.
रैकेट में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गयी है. श्री बंसल ने बताया कि 8 अप्रैल को मुड़िया में एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गांजा बरामद किया गया था. उसमें सवार लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये थे.
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरोह के सदस्य को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसडीपीओ सरायकेला अजीत कुमार,
आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, पुअनि रामाकांत दीक्षित, वीरेंद्र पासवान, लखन उरांव व अशोक कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल थे.