जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप को 15 दिनों में परसुडीह, जुगसलाई समेत अन्य हाट से अतिक्रमण हटाने काे कहा है. समिति की समीक्षा बैठक में मुंंडा ने श्रमिकों के हित में चल रही योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ने,
मनरेगा के अंतर्गत डोभा व शौचालय निर्माण में तेजी लाने की जरूरत बतायी. बैठक में शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री रोकने पर भी सहमति बनी. बैठक में सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में एक कार्यालय देने की मांग उठायी, लेकिन बीडीओ पारुल सिंह ने कमरा खाली नहीं होने की बात कही. बैठक में बीडीअो पारुल सिंह, अंचल कार्यालय से राजेंद्र प्रसाद यादव, बीपीआरओ-मनोज कुमार झा, समिति के रॉकी सिंह, दीपक निषाद, नीरज सिंह, प्रमिला साहू, पोरेश मुखी, संजीव कुमार मुखर्जी आदि उपस्थित थे.