छोटागोविंदपुर. फोरलेन के लिए मकान-दुकान तोड़ने का विरोध
Advertisement
10 हजार लोग उतरेंगे सड़क पर
छोटागोविंदपुर. फोरलेन के लिए मकान-दुकान तोड़ने का विरोध चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर बनायी जायेगी रणनीत जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में फोरलेन के लिए दुकान-मकान तोड़ने के खिलाफ बस्तीवासियों की बैठक शेषनगर में बुधवार को हुई. भारतीय जनसेवक परिषद के अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय समेत अन्य लोगों ने खुलकर कार्रवाई का विरोध किया. इसके लिए बड़े आंदोलन […]
चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर बनायी जायेगी रणनीत
जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में फोरलेन के लिए दुकान-मकान तोड़ने के खिलाफ बस्तीवासियों की बैठक शेषनगर में बुधवार को हुई. भारतीय जनसेवक परिषद के अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय समेत अन्य लोगों ने खुलकर कार्रवाई का विरोध किया.
इसके लिए बड़े आंदोलन की घोषणा की गयी. आंदोलन में दस हजार लोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे. 28 अप्रैल से छोटागोविंदपुर के हर चौक-चाराहे पर नुक्कड़ नाटक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में यह आम राय बनी कि छोटागोविंदपुर कॉलोनी के बीच से फोरलेन अथवा हाइवे गुजारने पर हर दिन सड़क दुर्घटना की आशंका रहेगी. लोगों, बच्चे व महिलाओं को फोरलेन क्रॉस करने में दिक्कत होगी.
कॉलोनी के बीच से फोरलेन बनाने के औचित्य पर लोगों ने सवाल उठाया.
बैठक में भारतीय जनसेवक परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, अवधेश सिंह, नवीन पांडेय, श्रीराम प्रसाद, अनिल सिंह, रुपेश ठाकुर, गणेश प्रसाद, आलोक तिवारी, बिपीन शर्मा, भवेश मिश्रा, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह समेत बड़ी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement