जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे लैंड डिपार्टमेंट ने स्टेशन चौक स्थित रोड पर बने मंदिर के निर्माण (मरम्मत) पर रोक लगाने का आदेश दिया है. यह आदेश डीआरएम राजीव अग्रवाल के निर्देश पर दिया गया है. लैंड डिपार्टमेंट के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरिधर कुमार ने आरपीएफ थाना में मंदिर निर्माण को रोकने और बिल्डिंग मेटेरियल को हटाने के लिए सोमवार को सशस्त्र बल की मांग की है.
इधर,आरपीएफ टाटानगर में इसके लिए आरपीएफ पदाधिकारी व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दूसरी ओर जितेंद्र यादव को नोटिस देने के बाद लैंड डिपार्टमेंट ने बागबेड़ा थाना प्रभारी को पुलिस फोर्स देने का अनुरोध किया है. इस मामले की जानकारी सीआइबी टाटानगर को भी दिया गया है.नोटिस जारी. लैंड डिपार्टमेंट के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरिधर कुमार ने जितेंद्र यादव के नाम से एक नोटिस जारी किया है. जिसमें रोड पर मंदिर विस्तारीकरण से होने वाली परेशानी का हवाला दिया गया है.