जमशेदपुर : टाटा-व्यानापल्ली एक्सप्रेस के कोच में असामाजिक तत्वों के प्रवेश कर छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बारे में रेल पदाधिकारी ने रेलवे सुरक्षा बल और अन्य संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यानापल्ली-टाटा एक्सप्रेस को टाटानगर आने के बाद स्टेशन के लाइन नंबर 13 पर खड़ी कर रखी जाती है.
इस दौरान ट्रेन के कोच का गेट ठीक से बंद नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व इसमें प्रवेश कर जाते हैं और सामानों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. सूचना यह भी है कि कोच में लगी लाइट और कई अन्य छोटे-छोटे सामानों की चोरी भी कर लेते हैं. जानकारी मिलने के बाद टाटानगर स्टेशन के अधिकारी ने वाशिंग लाइन विभाग को सफाई के बाद कोच का गेट ठीक से लॉक करने का आदेश दिया है. साथ ही आरपीएफ को भी ट्रेन की देख-रेख के संबंध में कहा है.