70 बोरा में बंद 35 क्वींटल चावल पैरोट ब्रांड का कागजात है इसकी रिपोर्ट धालभूम एसडीओ को दी गयी. वहीं एसडीओ मनोज कुमार रंजन ने बताया एमओ की जांच रिपोर्ट डीसी को दी जा रही है. जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी नहीं मिली है. अनिल सिंह के घर पर दोबारा जांच की गयी. काशीडीह डोर स्टेप डिलीवरी के ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह के घर पर साकची एमओ व साकची पुलिस पदाधिकारी व फोर्स ने दोबारा जांच की.
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि अनिल सिंह के घर जन वितरण प्रणाली की दुकान का खाद्यान्न का अवैध भंडारण किय गया था. हालांकि जांच में घर से कुछ नहीं मिला. घर में बाजार से खरीदी गये चावल के बोरे मिले. यह जानकारी साकची एमओ अशोक सिंह ने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दी है.