वहीं कृष्णा के साथ बाइक पर सवार बाकारकुड़ी के ही दो युवक श्रवण सरदार व सुखदेव सरदार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक अमित संयुक्त छात्र संघ गम्हरिया प्रखंड का अध्यक्ष भी था, जबकि कृष्णा, श्रवण व सुखदेव के साथ रामाकृष्णा फोर्जिंग में मजदूरी करता था. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पाकर पहुंची सरायकेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. वहीं घायलों को भी इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया. उक्त घटना से कुछ देर पूर्व ही चररी पहाड़ी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में कोलाबिरा तिरीलडीह के बाइक सवार दो युवक संतोष नायक व रतन नायक भी गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें भी इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया.
Advertisement
हादसा: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल, एमजीएम में भरती, बाइक की टक्कर में दो की मौत
गम्हरिया: शुक्रवार की देर रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में कोलाबिरा निवासी पत्रकार शशिभूषण महतो के 20 वर्षीय पुत्र अमित महतो व बाकारकुड़ी (कुकड़ू) निवासी कृष्णा सिंह सरदार (25 वर्ष) शामिल हैं. वहीं कृष्णा […]
गम्हरिया: शुक्रवार की देर रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में कोलाबिरा निवासी पत्रकार शशिभूषण महतो के 20 वर्षीय पुत्र अमित महतो व बाकारकुड़ी (कुकड़ू) निवासी कृष्णा सिंह सरदार (25 वर्ष) शामिल हैं.
पिता ने दी मुखाग्नि
शनिवार को दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. दोपहर में अमित का अंतिम संस्कार कोलाबिरा में किया गया. उसकी मुखाग्नि उसके पिता पत्रकार शशिभूषण महतो ने दी. अमित दो भाइयों में बड़ा था.
पहुंचे शुभचिंतक
घटना की सूचना पाकर शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी. उषा मार्टिन के रवि श्रीवास्तव, पार्षद अंबुज कुमार, झाविमो जिलाध्यक्ष शंभू मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो, कांग्रेसी नेता रवींद्र मंडल समेत संयुक्त छात्र संघ व विभिन्न संगठनों के सदस्य श्मशान घाट पहुंचे. साथ ही घटना पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्री महतो को ढांढ़स बंधाया.
दोस्त की मदद के लिए जा रहा था अमित
दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अमित को फोन आया कि उसके साथियों तिरीलडीह निवासी संतोष व रतन चररी पहाड़ी के समीप दुर्घटना के शिकार हो गये हैं. इसकी सूचना पाकर अमित अपने साथियों की मदद के लिए तत्काल अपनी केटीएम बाइक से चररी पहाड़ी जाने के लिए निकला. अपने घर से लगभग आधा किमी जाने के बाद बालीगुमा आरकेएफएल कंपनी गेट के समीप सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हुई. उक्त घटना में अमित की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में अमित के साथ कृष्णा की मौत हो गयी. कृष्णा अपने दोस्तों के साथ भोलाडीह गांव में ही भाड़े पर रहता था. उसके घर से लगभग पांच मीटर की दूरी पर उक्त घटना घटित हुई. घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement