21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी : ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र में रामनवमी अखाड़ा जुलूस पर जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी का विशेष इंतजाम किया गया है. मानगो, आजादनगर, उलीडीह तथा एमजीएम क्षेत्र के आखाड़ा जुलूस पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जायेगी. इसकी जानकारी डीएसपी केएन मिश्रा ने आखाड़ा समिति के पदाधिकारियों को दी. सोमवार की शाम को मानगो […]

जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र में रामनवमी अखाड़ा जुलूस पर जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी का विशेष इंतजाम किया गया है. मानगो, आजादनगर, उलीडीह तथा एमजीएम क्षेत्र के आखाड़ा जुलूस पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जायेगी. इसकी जानकारी डीएसपी केएन मिश्रा ने आखाड़ा समिति के पदाधिकारियों को दी. सोमवार की शाम को मानगो वन विभाग के गेस्ट हाउस में जिला पुलिस की तरफ से अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों संग चार थानों की पुलिस संग बैठक हुई, जिसमें कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में शराब बंदी का मुद्दा उठा. इस पर पुलिस ने सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया. क्षेत्र में मसजिद, मंदिरों तथा बैंकों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की. बैठक में उलीडीह थानेदार बिनोद कुमार पासवान, आजादनगर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, मानगो थाना से रामचंद्र राम के अलावा बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें